ऑटोमोबाइल। यदि आप Hyundai की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। क्योंकि, पिछले सालों के दौरान हुए काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जो रफ़्तार पकड़ी है वह उसे कायम रखना चाहती है। इसलिए इस साल भी कंपनियों ने अपनी दमदार कारों के लॉन्च की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में अब भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी 'हुंडई मोटर' (Hyundai Motor) ने भी भारत में अपनी एक और नई कार लॉन्च कर दी है। जिसे कंपनी ने 'Grand i10 Nios' (ग्रैंड i10 नियोस) नाम से उतारा है।
भारत में लॉन्च हुई Grand i10 Nios :
दरअसल, आज भारत में Hyundai Motor का काफी नाम है, लोग कंपनी की गाड़ियां काफी पसंद करते हैं। जिसके कारण कंपनी के वाहनों को काफी लोकप्रियता मिलती है। कंपनी की कारों में Grand i10 काफी बहुचर्चित मॉडल है। इसकी देश में लोकप्रियता को देखते हुए ही अब कंपनी ने Grand का नया फेसलिफ्ट वर्जन Grand i10 Nios नाम से भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। पिछले साल भारत में सेफ्टी फीचर को लेकर काफी चर्चा रही थी तो बता दें, इस कार की खासियत यह है कि, यह 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर वाली कार है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं, तो जान लें, कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5,68,500 रुपए तय की है। हालांकि, इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 8,46,500 रुपए तक जाती है।
कंपनी का दावा :
कंपनी ने इस कार को लेकर दावा किया है कि, 'इस हैचबैक सेगमेंट में Grand i10 Nios पहली ऐसी कार है, जिसमें कंपनी 6 एयरबैग दे रही है। इतना ही नहीं इस कार में क्रूज कंट्रोल, एलईडी टेललैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन), ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) जैसे 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए हैं। इसके सिर्फ बैस वैरिएंट की ही बात करें तो इसमें 4 एयर बैग (स्टेंडर्ड) दिए गए हैं।' बता दें, कंपनी देश में पहले ही सभी डीलरशिप पर इस कार की बुकिंग शुरू कर चुकी है। आप इसे Hyundai के किसी भी डीलरशिप पर जाकर 11,000 रुपए की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं।
Grand i10 Nios के स्पेसिफिकेशन :
Hyundai Grand i10 Nios बेहतर सेफ्टी पैकेज और नए एक्सटीरियर कलर्स के साथ कई नए फीचर्स दिए गए हैं।
इसकी डिजाइन देंखे तो इसमें हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं, जैसे उसको कुछ नया लुक वाला ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और फ्रंट में LED DRL दिए गए हैं।
नई कार में 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
टेलगेट के डिजाइन में भी रिफ्रेश टेललाइट यूनिट के साथ बदलाव किया गया है।
बच्चों की सुरक्षा के लिए पीछे की सीटों पर ISOFIX माउंट भी दिया गया है।
2023 Grand i10 Nios को एक नए कलर रंग स्पार्क ग्रीन के साथ 6 कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है।
हैचबैक में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है। जो, 83 PS का मैक्सिमम पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन विकल्प दिया गया है।
Grand i10 Nios के इंटीरियर पर नज़र डालें तो इसमें नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB-C चार्जिंग पोर्ट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग सहित कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।