ऑटोमोबाइल। आज देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। जिसके कारण वाहन चालक या तो इलेक्ट्रिक वाहन का रुख कर रहे हैं या फिर CNG वाहनों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में कंपनियां भी अपने ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखते हुए पेट्रोल-डीजल फ्री या तो इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर रही हैं या फिर CNG वाहन। क्योंकि, वर्तमान समय में देश में CNG वाहनों की भी काफी मांग बढ़ी है। इसी कड़ी में अब दो और वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने-अपने CNG वाहन लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है। यह दोनों कंपनियां हुंडई (Hyundai) और किआ मोटर्स (Kia) है।
Hyundai और Kia करेंगी CNG वाहन लांच :
दरअसल, पिछले सालों में जिस तरह वाहन कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा है। अब कंपनियां फिर से नुकसान नहीं झेलना चाहती है। इसलिए कंपनियां लगातार कुछ न कुछ योजनाएं तैयार कर ही रही है। इसी के तहत हमेशा पेट्रोल-डीजल वाहन लांच करने वाली कंपनियों ने भी CNG वाहन का रुख कर लिया है। इसी कड़ी में अब हुंडई (Hyundai) ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार क्रेटा के CNG वेरिएंट को उतारने की जानकारी दी है। इसी के साथ ही किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भी अपनी सेल्टोस कार के CNG वेरिएंट को लांच करने की घोषणा की है। Hyundai फिलहाल क्रेटा के CNG वेरिएंट की टेस्टिंग शुरू करने वाली है। खबरों की मानें तो कुछ इस प्रकार होंगी दोनों कारें।
Creta के CNG वेरिएंट का डिजाइन :
Hyundai Creta के CNG वेरिएंट को कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर तैयार किया गया है।
नए डिजाइन के लिए कार में नए LED हेडलैंप के साथ 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल दिए गए है।
कार में शानदार दिखने वाला फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए जाएंगे।
कार के पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, फॉक्स स्किड प्लेट और बूमरैंग शेप की LED टेललाइट्स दिए गए हैं जो कार को शानदार लुक देंगे।
Kia Seltos के CNG वेरिएंट का डिजाइन :
Kia Seltos के CNG वेरिएंट को कंपनी की "ऑपोसिट्स यूनाइटेड" डिजाइन के अंतर्गत बनाया गया है।
इसमें एक ब्लैक-आउट ग्रिल, नए हेडलैंप क्लस्टर, नए LED के साथ डे-टाइम-रनिंग लाइट (DRL) और अपडेटेड फॉग लैंप यूनिट दिए गए हैं।
कार के किनारों पर बॉडी-कलर्ड ऐरो कट डिजाइन, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, और क्लैड आर्च के साथ डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
पीछे की तरफ L-आकार की LED टेललाइट्स उपलब्ध होंगी जो कार को अट्रेक्टिव बनाने में मदद करेगी।
CNG किट की जानकारी :
कंपनियां दोनों कारों में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी देंगी। साथ ही CNG किट भी जो 115hp की पावर और 144Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगी। जबकि कारों में दिया हुआ 1.5-लीटर डीजल इंजन 115hp की पावर और 250Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसका 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 140hp की पावर और 242Nm टॉर्क का उत्पादन करेगा। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिल सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।