HPCL और Hero Motocorp की साझेदारी Social Media
ऑटोमोबाइल

HPCL और Hero Motocorp मिलकर देशभर में स्थापित करेंगी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन

भारत की बड़ी और अग्रणी तेल कंपनियों में शुमार 'हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड' (HPCL) और वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने साझेदारी के लिए हाथ मिला लिया है।

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज अन्य देशों के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग जोरों से बढ़ रही है। इन इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलाने के लिए देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन्स की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, भारत में इसकी शुरुआत काफी तेजी से हो चुकी है। देश के पहले भी कई राज्यों में पब्लिक 'इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन' लगाए जा चुके हैं। हाल ही में पेट्रोलियम कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने भारत के प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 'इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क' लगाने का ऐलान किया था। जिसके लिए अब कंपनी ने अन्य कंपनियों के साथ साझेदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

HPCL और Hero कंपनी की साझेदारी :

दरअसल, आज भारत में पेट्रोल-डीजल की तेजी से बढ़ती कीमतों के चलते ग्राहकों और कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख करना शुरू कर दिया है। हालांकि, देश में अब तक इलेक्ट्रिक वाहनों को केरी करने के लिए बहुत अच्छी सुविधाएं मौजूद नहीं है। क्योंकि, देश में पर्याप्त मात्रा में चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध नहीं हैं। इन्हीं सुविधाओं को बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराने के मकसद से भारत की बड़ी और अग्रणी तेल कंपनियों में शुमार 'हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड' (HPCL) और वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने साझेदारी के लिए हाथ मिला लिया है।

साझेदारी से करेंगी चार्जिंग नेटवर्क पर कार्य :

बताते चलें, इस साझेदारी से Hero Motocorp ने सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) एक साथ मिलकर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिये चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम करेंगी। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां पहले HPCL के पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगी। इसके बाद दोनों कारोबार में अन्य अवसरों के लिये अपनी साझेदारी का दायरा बढ़ाने पर विचार करेंगी। इस मामले में Hero MotoCorp ने अपने बयान में कहा कि, 'पहले चरण में चार्जिंग स्टेशन की स्थापना चुनिंदा शहरों में की जाएगी। उसके बाद इसका विस्तार दूसरे शहरों में किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य देशभर में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का है।

Hero Motocorp के चेयरमैन का कहना :

Hero Motocorp के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी, पवन मुंजाल का कहना है कि, हमारा मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को आसानी और तेजी से अपनाया जाना तभी संभव होगा, जब ग्राहकों की चार्जिंग स्टेशन जैसे संबंधित बुनियादी ढांचे तक आसान और सुविधाजनक पहुँच होगी। HPCL के साथ हमारा सहयोग ईवी चार्जिंग स्टेशन के क्षेत्र में इस जरूरत को पूरा करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT