Honda Cars India reopens 155 dealer showrooms in India Seyd Dabeer -RE
ऑटोमोबाइल

होंडा कार्स इंडिया के देश में 155 डीलर शोरूम फिर से खुले

प्रीमियर कार वर्ग की कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) के देश भर में फिलहाल 155 डीलरों ने कोरोना वायरस से बचाव के दिशानिर्देशों के अनुरूप एहतियाती उपाय कर बुधवार से फिर काम शुरू किया।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। प्रीमियर कार वर्ग की कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) के देश भर में फिलहाल 155 डीलरों ने कोरोना वायरस से बचाव के दिशानिर्देशों के अनुरूप एहतियाती उपाय कर बुधवार से फिर काम शुरू किया।

होंडा कार्स कंपनी ने बताया :

कंपनी ने बुधवार को बताया कि आज 155 डीलरों ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के दिशानिर्देशों के तहत सभी एहतियाती उपाय कर काम फिर शुरू कर दिया। कंपनी के देश भर में 367 डीलर हैं। वैश्विक महामारी कोरोना 'कोविड-19' के कारण देशभर में लॉकडाउन से कंपनी डीलरों का काम बंद था।

कंपनी की घोषणा :

कंपनी ने घोषणा की कि स्थानीय प्रशासन से परिचालन फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद देश भर में एचसीआईएल बारीकी से सभी डीलरशिप के साथ काम कर रहा है जिससे सरकार के निर्धारित मानदंडों के साथ ही कंपनी स्वच्छता, सुरक्षा और दूरी के व्यापक दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके।

डीलरशिप की तैयारी :

डीलरशिप के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) में डीलरशिप की तैयारी, उपकरण फिटनेस जांच, व्यक्तिगत सुरक्षा और स्वच्छता उपकरण की उपलब्धता, कर्मचारियों की तैयारी और स्वच्छता के संदर्भ में संचालन शुरू करने से पहले की तैयारी शामिल है। डीलरशिप में प्रवेश, वाहन खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव, सेल्स एक्टिविटी, सर्विस के लिए कार देने, रोड टेस्ट्स, शॉप फ्लोर हैंडलिंग और आखिर में ग्राहक को कार वापस देने के लिए विशिष्ट प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। ये सुरक्षा दिशानिर्देश ग्राहक क्षेत्र, बैक ऑफिस, शॉप फ्लोर, पार्ट स्टोरेज आदि स्थानों पर लागू किए जा रहे हैं।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक का कहना :

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने कहा, ''HCIL में सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारे लिए सर्वोपरि है, जिसके लिए हम और हमारे डीलर साझीदार शोरूम और वर्कशॉप दोनों में सेनिटाइजेशन, सुरक्षा और दूरी के सभी उपाय कर रहे हैं। हम अपने ग्राहकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि, हमारी डीलरशिप उनके शोरूम में आने के दौरान उनका स्वागत करने और सुरक्षित एवं संपर्क रहित वातावरण प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।"

"ऐसे समय में जब व्यक्तिगत वाहनों को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है, वहां आने वाले दिनों में डीलरशिप के धीरे-धीरे खुलने के साथ, हमारा उद्देश्य ग्राहकों के लिए खरीदारी की खुशी को बढ़ाना है। डीलरशिप तेजी से ब्रेकडाउन वाहनों के साथ ही डॉक्टरों जैसे आवश्यक सेवा स्टाफ द्वारा उपयोग किए जा रहे वाहनों की सर्विसिंग पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होंगे।"

डिस्क्लेमर:

यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया हैं। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT