Hero MotoCorp ने जारी किया Super Splendor 125 का टीज़र Social Media
ऑटोमोबाइल

Hero MotoCorp ने जारी किया Super Splendor 125 का टीज़र

Hero MotoCorp ने अपनी Super Splendor की सीरीज में एक और नई बाइक जोड़ दी है। कंपनी इसे Super Splendor 125 एडिशन के तौर पर लांच करेगी। फ़िलहाल कंपनी ने इसका टीज़र लांच कर दिया है।

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। यदि आप Hero MotoCorp की Splendor सीरीज़ के फैन हैं और आप Splendor बाइक खरीदना पसंद करते है तो, यह खबर आपको खुश कर सकती है। खबर यह है कि, कंपनी ने अपनी Super Splendor की सीरीज में एक और नई बाइक जोड़ दी है। कंपनी इसे Super Splendor 125 एडिशन के तौर पर लांच करेगी। फ़िलहाल कंपनी ने इसका टीज़र लांच कर दिया है। बता दें, पिछले कुछ समय से कई कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने अपने पुराने लोकप्रिय मॉडल्स को अपडेट करके रिलांच किया है। इन्हीं कंपनियों की राह अब Hero MotoCorp ने भी अपनाई है।

Splendor का नया एडिशन होगा लांच :

दरअसल, पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों को कई तरह के फैसले लेने पड़ रहे हैं। कई कंपनियों ने खुद को नुकसान से बाहर लाने के लिए नए-नए वाहनों की पेशकश की, किसी कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया तो किसी ने वाहन अपडेट कर लांच करने का तरीका अपनाया। इसी कड़ी में बाइक और स्कूटर निर्माता दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक स्प्लेंडर के Super Splendor 125 एडिशन को लांच करने की तैयारी कर ली है। इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने इस बाइक का टीजर जारी किया है। कंपनी इसे भारतीय बाज़ार में जल्द ही फेस्टिव सीजन के पहले लांच कर सकती है।

Super Splendor 125 के फीचर्स :

  • कंपनी Super Splendor 125 के नए वैरिएंट को ब्लैक फिनिश के साथ लांच करेगी। हालांकि, कंपनी के मौजूदा ऑल-ब्लैक वर्जन में फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर हीरो और स्प्लेंडर प्लस का लोगो देखने को मिलेगा।

  • सुपर स्प्लेंडर 125 के इस नए वैरिएंट में BS6 वाला 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन होगा।

  • सुपर स्प्लेंडर 125 के इस नए वर्जन की बहुत जल्द भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है।

  • हीरो Super Splendor 125 के दो वैरिएंट- डिस्क और ड्रम लांच किए जाएंगे।

  • Super Splendor 125 में भी बाइक को मौजूदा वैरिएंट की तरह टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, फाइव-स्टेप एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग्स और दोनों व्हील्स पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया जाएगा।

  • मोटरसाइकिल पर एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 240 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक के ऑप्शन के साथ भी मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT