Hero MotoCorp ने Splendor की सीरीज में जोड़ी एक नई बाइक 'Splendor+ XTEC' Social Media
ऑटोमोबाइल

Hero MotoCorp ने Splendor की सीरीज में जोड़ी एक नई बाइक 'Splendor+ XTEC'

यदि आप Hero MotoCorp की Splendor सीरीज़ के फैन है तो, यह खबर आपको खुश कर सकती है। क्योंकि, कंपनी ने Splendor की सीरीज में एक नई बाइक जोड़ दी है। जिसे कंपनी ने Splendor+ XTEC नाम से लांच किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। यदि आप Hero MotoCorp की Splendor सीरीज़ के फैन हैं और आप Splendor बाइक खरीदना पसंद करते है तो, यह खबर आपको खुश कर सकती है। खबर यह है कि, कंपनी ने अपनी Splendor की सीरीज में एक और नई बाइक जोड़ दी है। जिसे कंपनी ने स्प्लेंडर + एक्सटीईसी (Splendor+ XTEC) एडिशन के तौर पर लांच किया है। बता दें, पिछले कुछ समय से कई कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने अपने पुराने लोकप्रिय मॉडल्स को अपडेट करके रिलांच किए हैं। इन्हीं कंपनियों की रह अब Hero MotoCorp ने भी अपनाई है।

Splendor का नया एडिशन हुआ लांच :

दरअसल, पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों को कई तरह के फैसले लेने पड़ रहे हैं। कई कंपनियों ने खुद को नुकसान से बाहर लाने के लिए नए-नए वाहनों की पेशकश की है। इसी कड़ी में कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। किसी ने वाहन अपडेट का तरीका अपनाया। इसी कड़ी में बाइक और स्कूटर निर्माता दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने सोमवार को अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक स्प्लेंडर का स्प्लेंडर + एक्सटीईसी (Splendor+ XTEC) एडिशन लांच कर दिया है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हो तो जान लें, कंपनी ने नई Hero Splendor+ XTEC की एक्स शोरूम कीमत 72,900 रुपयेतय की है। साथ ही इसके साथ 5 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

Splendor+ XTEC के फीचर्स :

  • Splendor+ XTEC' में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, (Bluetooth connectivity in 'XTEC') डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, आरटीएमआई (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर), फ्यूल इंडिकेटर, एलईडी लैंप, एक्सक्लूसिव ग्राफिक्स, इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • इसमें साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और हीरो की क्रांतिकारी i3S टेक्नोलॉजी (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • इस बाइक में सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर के साथ स्प्लेंडर + एक्सटीईसी दिया गया है।

  • इसमें डिजिटल डिस्प्ले, इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, आरटीएमआई और फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए है।

  • इसमें दो ट्रिप मीटर, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए है।

  • नई बाइक के LED हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैम्प (HIPL) और नए ग्राफिक्स स्प्लेंडर+ XTEC को एक बेहतरीन नया लुक देते हैं।

  • सेफ्टी फीचर को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस बाइक में एक साइड-स्टैंड विज़ुअल इंडिकेशन और एक 'साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ' दिया गया है।

  • नई Splendor+ XTEC में बैंक-एंगल-सेंसर भी दिया गया है।

  • Splendor+ XTEC में 97.2cc BS-VI इंजन दिया गया है। जो कि, बेहतर माइलेज के लिए i3S पेटेंट टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है।

  • नई Splendor+ XTEC स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवस ब्लैक, टॉरनेडो ग्रे और पर्ल व्हाइट जैसे चार नए कलर ऑप्शन में लांच की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT