इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना होगा 1 जून से महंगा Syed Dabeer Hussain - RE
ऑटोमोबाइल

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना होगा 1 जून से महंगा, जानिए क्या है मामला?

बताया जा रहा है कि आगामी 1 जून से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी को कम किया जा रहा है जिसका असर वाहन की कीमत पर पड़ने वाला है।

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। इन दिनों देशभर में लोगों का रुझान तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। दोपहिया वाहनों की बात करें तो बीते कुछ समय में इन वाहनों की खरीददारी में भी खासा उछाल देखने को मिला है। लेकिन जहाँ एक तरफ लोग इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की ओर खींचे चले आ रहे हैं तो वहीं सरकार की ओर से इन्हें खरीदना महंगा किया जा रहा है। दरअसल बताया जा रहा है कि आगामी 1 जून से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) को कम किया जा रहा है जिसका असर वाहन की कीमत पर पड़ने वाला है। चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

क्यों बढ़ेगी कीमतें?

बता दें कि सरकार के द्वारा 1 जून 2023 से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों (Electric Two Wheeler) पर लागू की गई फेम-2 योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी में कटौती की जा रही है। इसके तहत 15000 रुपए प्रति किलोवाट वाली सब्सिडी की रकम अब कम होकर 10000 रुपए प्रति किलोवाट हो जाएगी। जिसके चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल की कीमत बढ़ जाएगी।

क्या पड़ेगा फर्क?

एक और कीमतें बढ़ने से लोगों की जेब पर इसका सीधा असर होने वाला है। तो वहीं सरकार के द्वारा पहले ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रोत्साहन राशि को भी 40 फीसदी से 15 फीसदी कर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि सब्सिडी में कटौती के चलते वाहन निर्माता कम्पनियां वाहनों की बैटरी और अन्य फीचर्स में भी कटौती कर सकती है।

31 मई तक का है समय

यदि आप भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो अपने पास 31 मई का समय है। इसके बाद 1 जून से वाहनों के नए दाम लागू कर दिए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT