भारत में लांच हुई दमदार BMW की नई मिड-लेवल स्पोर्ट्स बाइक G 310 R 2022 Social Media
ऑटोमोबाइल

भारत में लांच हुई दमदार BMW की नई मिड-लेवल स्पोर्ट्स बाइक G 310 R 2022

BMW ने अपनी नई मिड-लेवल स्पोर्ट्स बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे G 310 R 2022' नाम से भारतीय मार्केट में उतारा है।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। अगर आप भी महंगी स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं और जल्द ही कोई महंगी स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, BMW ने अपनी नई मिड-लेवल स्पोर्ट्स बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे G 310 R 2022' नाम से भारतीय मार्केट में उतारा है। यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो, आप इसके फीचर्स की जानकारी यहां से हासिल कर सकते है।

BMW ने लांच की नई बाइक :

दरअसल, जर्मन की लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी नई मिड-लेवल स्पोर्ट्स बाइक शुक्रवार को लांच की जिसे कंपनी ने G 310 R 2022' नाम से लांच किया है। इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक के स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये तय की है। जबकि उसके स्टाइल स्पोर्ट वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये तय की है।

G 310 R 2022 के फीचर्स :

  • G 310 R 2022 के लुक और डिजाइन की बात करें तो, G 310 RR ठीक वैसी ही फेयर्ड डिजाइन से लैस है, जैसी TVS में मिलती है।

  • इसमें एक नया बाहरी पेंट लाइवरी और एक 'बीएमडब्ल्यू' लोगो है जो इसे डोनर मॉडल से अलग करता है।

  • कंपनी ने इसके डिजाइन एलिमेंट्स में कोई खास बदलाव नहीं किया है।

  • बाइक के फ्रंट में डुअल-बीम एलईडी हेडलैंप, स्प्लिट सीट्स, लोअर हैंडलबार्स और एलईडी टेल लाइट्स के साथ पॉइंटी टेल एंड डिजाइन के साथ पेश किया जाना जारी है।

  • BMW का वर्जन भी उसी अलॉय व्हील डिजाइन के साथ आता है, साथ ही लाल रंग का फ्रेम फेयरिंग से बाहर झांकता है।

  • मोटरसाइकिल में वही 313cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 33.5 bhp का पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जेनेरट करता है।

  • इंजन एक स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

  • इसका इंजन G 310 R और G 310 GS मोटरसाइकिलों में भी इस्तेमाल किया गया है, जो एक ही इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT