ऑटोमोबाइल। अगर आप महंगी कारें खरीदना या उनसे जुड़ी जानकारी रखना पसंद करते हैं और जल्द ही कोई BMW जैसी महंगी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। क्योंकि, जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी BMW India (बीएमडब्ल्यू) ने अपनी एक और नई स्टाइलिश लुक वाली अपनी एंट्री-लेवल सेडान भारत में उतार दी है। कंपनी ने इसे 'BMW 2 Series Gran Coupe M Sport Pro' नाम से भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो, यहां इसकी कीमत और फीचर्स की जानकारी प्राप्त कर जल्द से जल्द बुकिंग कर सकते हैं। चलिए एक नजर डालें, कीमत और खास फीचर्स पर।
BMW India ने मार्केट में उतारी नई सेडान :
दरअसल, आज भारतीय मार्केट में भी लग्जरी गाड़ियों का क्रेज देखने को मिल रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही लग्जरी व्हीकल के लिए जानी जाने वाली कंपनी BMW ने भारत में अपनी नई स्टाइलिश एंट्री-लेवल सेडान 2 Series Gran Coupe (2 सीरीज ग्रैन कूपे) के नए अवतार M Sport Pro (एम स्पोर्ट प्रो) में अपडेट कर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 45.50 लाख रुपये तय की है। हालांकि, कंपनी ने इसे सिर्फ टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। साथ ही कंपनी ने BMW 2 Series Gran Coupe M Sport Pro को 220i M Sport और 220d M Sport ट्रिम्स के बीच पोजिशन किया है।
BMW का दावा :
BMW का दावा है कि, '2 सीरीज ग्रैन कूपे पेट्रोल में 14.82 किमी प्रति लीटर का ARAI-प्रमाणित माइलेज मिलता है। जबकि, कॉम्पैक्ट लग्जरी सेडान का डीजल वर्जन 18.64 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।'
Coupe M Sport Pro का इंजन :
BMW 2 Series Gran Coupe M Sport Pro में कंपनी ने 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 189 bhp की पावर और 280NM टॉर्क जेनरेट करने में सखम है। इसे कंपनी ने 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से जोड़ा है। जिससे आगे के पहिये को पावर मिलती है। 2 सीरीज एम स्पोर्ट प्रो में लॉन्च कंट्रोल और एक शिफ्ट-बाय-वायर गियर सेलेक्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं जो इस वैरिएंट के बेहतर परफॉर्मेंस में और इजाफा करती हैं।
नई सेडान के फीचर्स :
BMW 220i M Sport Pro में हेड-अप डिस्प्ले, बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल और 205-वाट 10-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल हैं।
डैशबोर्ड को एम-स्पेसिफिक एन्थ्रेसाइट रूफ लाइनिंग के साथ कंट्रास्ट फिनिश मिलता है, ब्लैक स्टिचिंग के साथ लेदर से लिपटा स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर्स और चमकदार बोस्टन ट्रिम फिनिशर्स।
केबिन में खास जगहों पर एम बैजिंग दी गई है।
नए टॉप-स्पेक पेट्रोल वैरिएंट BMW 220i M Sport Pro के साथ कई नए फीचर्स मिलते हैं जिसमें हेड-अप डिस्प्ले, बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल और 205-वाट 10-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल हैं।
डैशबोर्ड को एम-स्पेसिफिक एन्थ्रेसाइट रूफ लाइनिंग के साथ कंट्रास्ट फिनिश मिलता है, ब्लैक स्टिचिंग के साथ लेदर से लिपटा स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर्स और चमकदार बोस्टन ट्रिम फिनिशर्स।
केबिन में खास जगहों पर एम बैजिंग भी दी गई है।
नए टॉप-स्पेक बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज पेट्रोल में अन्य फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलना जारी हैं।
BMW OS 7.0 के साथ 10.25 इंच का डिजिटल कंसोल और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है।
इस नई सदन में 3D नेविगेशन, वॉयस कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और भी बहुत कुछ है।
सेफ्टी के लिहाज से इस्मने ग्रैन कूपे में 6 एयरबैग, सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइन्ट सीटबेल्ट, सीबीसी के साथ एबीएस, डीएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर माउंट, टीपीएमएस और बहुत कुछ मिलता है।
कार में 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।