ये हैं टॉप 10 स्कूटर Social Media
ऑटोमोबाइल

जून में रहा स्कूटर मार्केट में Honda Activa का दबदबा, ये हैं टॉप 10 स्कूटर

स्कूटर मार्केट में Honda Activa का दबदबा काफी समय से देखने को मिल रहा है। पिछले कई महीनों से ये सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है। Activa का यही हाल जून में भी देखने को मिला।

Author : Kavita Singh Rathore

Best Selling Scooter Honda Activa in June : आज आपको रोड पर चलने वाले दोपहिया वाहनों में सैकड़ों महिलाएं वाहन चलाती दिख जाएंगी। क्योंकि, पिछले कुछ सालों में महिला वाहनों की काफी लोकप्रियता बढ़ी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने अपनी कई गाड़ियां लांच की हैं। इन सब में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर आज Activa माना जाता है। क्योंकि, स्कूटर मार्केट में Honda Activa का दबदबा काफी समय से देखने को मिल रहा है। पिछले कई महीनों से ये सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है। Activa का यहीं हाल जून में भी देखने को मिला। आइए जानें, जून 2022 में Activa की कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Activa की यूनिट्स की बिक्री :

दरअसल, आज भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में स्कूटर की डिमांड भी बाइक जितनी ही बढ़ी है। वहीं, स्कूटर के मामले में अगर बात की जाए तो, सबसे ज्यादा डिमांड Activa की ही देखी जा रही है। इस बात का अंदाजा Activa की जून में हुई बिक्री से लगाया जा सकता है। जी हां, बीते महीने यानी जून 2022 के दौरान Honda Activa की 1.84 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई। इसी के साथ यह यह बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन कर सामने आया। बताते चलें, Activa की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 71,432 रुपये से शुरू होकर 81,280 रुपये तक जाती है।

आंकड़ों के मुताबिक हुई बिक्री :

अगर सही आंकड़ा देखा जाए तो, जून 2022 में Honda Activa की कुल 1,84,305 यूनिट्स की बिक्री हुई। एक झलक अन्य स्कूटर्स की भी देख लेते है। जून 2022 में हुई बिक्री -

  • पहले नंबर पर Honda Activa की कुल 1,84,305 यूनिट्स की बिक्री हुई।

  • दूसरे नंबर पर TVS Jupiter की कुल 62,851 यूनिट्स की बिक्री हुई।

  • तीसरे नंबर पर Suzuki Access की कुल 34,131 यूनिट्स की बिक्री हुई।

  • चौथे नंबर पर Honda Dio की कुल 26,450 यूनिट्स की बिक्री हुई।

  • पांचवें नंबर पर TVS Ntorq की कुल 22,741 यूनिट्स की बिक्री हुई।

  • छठे नंबर पर Hero Pleaser की कुल 11,361 यूनिट्स की बिक्री हुई।

  • सातवें नंबर पर Suzuki Avenis की कुल 9,248 यूनिट्स की बिक्री हुई।

  • आठवें नंबर पर Suzuki Burgman की कुल 8,793 यूनिट्स की बिक्री हुई।

  • नौवें नंबर पर Yamaha Ray ZR की कुल 8091 यूनिट्स की बिक्री हुई।

  • दसवें नंबर पर Yamaha Fascino की कुल 7,915 यूनिट्स की बिक्री हुई।

गौरतलब है कि, Honda Activa की बिक्री में लगभग 95% की सालाना बढ़त देखने को मिली है। जबकि, TVS Jupiter की बिक्री में भी 97% से ज्यादा की सालाना बढ़त दर्ज हुई है। वहीं, Yamaha Ray की बिक्री में 262% और Yamaha Fascino की बिक्री में 283% की सालाना बढ़ोत्तरी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT