ऑटोमोबाइल। इलेक्ट्रिक स्कूटर और कैब प्रदाता कंपनी Ola ने धनतेरस के मौके पर अपना एक नया और सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। इसे कंपनी ने ओला एस1 एयर (Ola S1 Air) नाम से उतारा है। जबकि, उससे पहले भी कंपनी अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro को मार्केट में उतार चुकी है। वहीँ, अब कंपनी ने इन दोनों स्कूटर के लिए नए-नए सॉफ्टवेयर अपडेट करने की पेशकश की है। जिससे ग्राहकों S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में और भी खास फीचर्स मिल सकेंगे।
Ola करने जा रही इलेक्ट्रिक स्कूटर में सॉफ्टवेयर अपडेट :
दरअसल, आज मार्केट में जमकर प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है और यह प्रतिस्पर्धा सिर्फ सिंपल वाहनों में ही नहीं इलेक्ट्रिक वाहनों में भी देखने को मिल रही हैं। इसी के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर और कैब प्रदाता कंपनी Ola ने जल्द ही अपने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro के लिए Move OS3 सॉफ्टवेयर अपडेट करने जा रही है। जैसे ही कंपनी नया सॉफ्टवेयर अपडेट करेगी वैसे ही कंपनी के स्कूटर में ग्राहकों को और भी नए फीचर्स मिलने लगेंगे। बता दें कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए इस दिवाली पर बड़ी घोषणा की थी और बताया था कि, कंपनी जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट शुरू करने वाली है।
अनलॉक सिस्टम होगा मौजूद :
बताते चलें, Ola कंपनी ने साल 2021 के अगस्त में अपने नए Move OS3 सॉफ्टवेयर फीचर का वादा किया था। हालांकि, कंपनी को इसे पेश करने में थोड़ा समय लग गया है। Ola इलेक्ट्रिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से Move OS3 के बीटा वर्जन को रोल आउट करने की जानकारी दी थी। कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा था कि, 'Move OS3 सॉफ्टवेयर ओला S1 स्कूटर के लिए तैयार हो गया है, जो स्कूटर का फ्यूचर गेम चेंजर साबित होगा। OLA ने Move OS3 के लिए 25 अक्टूबर को साइन-अप किया था।' Ola द्वारा Move OS3 में लाए गए इस नए फीचर का एक अन्य बढ़िया फीचर इसका अनलॉक सिस्टम है, जो स्कूटर को ऑटौमैटिक रूप से अनलॉक और लॉक करगा। इस फीचर की मदद से चालक को पासकोड के बिना या एप्लिकेशन को खोले बिना स्कूटर स्टार्ट करने में मदद मिलेगी।
हाइपरचार्जिंग फीचर पेश करने की योजना :
बताते चलें, कभी-कभी ज्यादा लंबी दूरी तक का रास्ता तय करना होता है ऐसे समय को ध्यान में रखते हुए Ola ने Move OS3 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों में हाइपरचार्जिंग फीचर पेश करने की योजना तैयार कर ली है। इस योजना के तहत Ola के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola के हाइपरचार्जर का लाभ ले सकेंगे और सिर्फ 15 मिनट में 50 किलोमीटर की रेंज तक रिचार्ज कर सकते है। ओला के पास वर्तमान में लगभग 50 हाइपरचार्जर हैं, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।