राज एक्सप्रेस। आज के समय में गाड़ी का इस्तेमाल तो हर कोई करता है। लेकिन जब बात गाड़ी की सर्विसिंग की आती है तो कई लोग इसमें लापरवाही करते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें भविष्य में गाड़ी के इंजन और दूसरी परेशानियों के रूप में भुगतना पड़ता है। अगर किसी भी गाड़ी के दिल की बात करें तो वह उसका इंजन होता है, और गाड़ी की सर्विसिंग करवाते वक्त उसका ऑयल बदलवाना जरुरी होता है। लेकिन कम ही लोगों को यह बात पता होती है कि उनकी गाड़ी के इंजन के लिए कौनसा ऑयल सही होता है। जानकारी की कमी के चलते वे गलत ऑयल अपनी गाड़ी में डलवा लेते हैं, जो आगे चलकर नुकसान का कारण बनता है। ऐसे में आज हम आपको गाड़ी के इंजन ऑयल से जुड़ी खास जानकारी देने जा रहे हैं।
हमेशा चुनें ब्रांड :
कई बार हम पैसा बचाने के लिए किसी भी लोकल कंपनी का इंजन ऑयल अपनी गाड़ी में डलवा लेते हैं। लेकिन कुछ ही समय बीतने के बाद गाड़ी में माइलेज के साथ ही ओवर हीटिंग जैसे कई समस्याएँ सामने आने लगती हैं। लेकिन ब्रांड के ऑयल अपनी वैल्यू को बनाए रखने के लिए अच्छा ऑयल देते हैं, जो गाड़ी के इंजन को भी नुकसान नहीं पहुंचाता।
कौनसा ऑयल डलवाएं?
हर गाड़ी के इंजन का डिजाईन अलग होता है और उसमें चिकनाहट के अनुसार ही ऑयल डाला जाता है। इसलिए इंजन ऑयल डलवाने से पहले अपनी गाड़ी के इंजन और उसमें डाले जाने वाले ऑयल की जानकारी ले लें। गाड़ी के इंजन में उसकी क्षमता के अनुसार चिकनाई वाला ऑयल ही डलवाएं।
लापरवाही ना बरतें :
इंजन में कई बार छोटी-मोटी आवाजें आने पर मैकेनिक हमें गाढ़ा ऑयल डलवाने की सलाह देते हैं। इस ऑयल से इंजन से आने वाली आवाजें तो बंद हो जाती हैं, लेकिन हीट सही तरीके से ट्रांसफर नहीं होने के कारण ओवर हीटिंग होने लगती है, और गाढ़ा ऑयल इंजन में एक जगह जमने का भी खतरा बना रहता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।