ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थीं। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहा था और न कोई वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे करके सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अब पूरी तरह पटरी पर आ चुकी है। इसका मुख्य कारण यह है कि, ऑटो कंपनियों की पिछले कुछ समय में बहुत ही तेजी से वाहन लांच किए हैं। वहीं, अब Hero MotoCorp समर्थित एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अक्टूबर 2021 में की गई बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं।
Ather Energy का अक्टूबर 2021 में हुई बिक्री :
दरअसल, Hero MotoCorp के सपोर्ट वाली कंपनी Ather Energy ने अक्टूबर 2021 में हुई बिक्री में 12% तक की बढ़ोतरी दर्ज की है। Ather Energy ने बिक्री के आंकड़े की जानकारी देते हुए बताया है कि, कंपनी ने त्योहारी सीजन के दौरान अक्टूबर के महीने में 12 गुना तक अधिक बिक्री की है। कंपनी ने बिक्री का यह आंकड़ा प्रमुख रूप से इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X और 450 Plus से हासिल किया है और उसके पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में कंपनी की बिक्री का आंकड़ा 3,500 से अधिक यूनिट्स का था।
Ather Energy के CEO ने दी जानकारी :
Ather Energy के CEO और सह-संस्थापक तरुण मेहता ने इस मामले में एक बयान जारी कर कहा है कि, "त्योहारों का मौसम हमारे लिए बहुत उत्साहजनक रहा है क्योंकि एथर एनर्जी ने पिछले साल की तुलना में अक्टूबर के महीने में बिक्री में 12% वृद्धि दर्ज की है। हमने पिछले कुछ महीनों में काफी तेज गति से मांग में वृद्धि देखी है और हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि, आगे यह और भी बढ़ेगी। हम देश भर में अपने उत्पादों का विस्तार करना जारी रख रहे हैं और अपने उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ऑटोमोबाइल मार्केट तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है और हम बाजार की इस प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।