Altigreen ने मिलाया Exponent Energy से हाथ  Social Media
ऑटोमोबाइल

Altigreen करेगा Exponent Energy से हाथ मिलाकर सबसे तेज चार्ज करने वाले EV का निर्माण

कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर Altigreen ने सबसे तेज चार्ज करने वाले EV का निर्माण करने के लिए Exponent Energy के साथ साझेदारी की है। इस बारे में कंपनी ने जानकारी दी।

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख किया है। आज देश में लगभग इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक 2 और 4 व्हीलर लांच की है। हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इसी लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर Altigreen ने सबसे तेज चार्ज करने वाले EV का निर्माण करने के लिए Exponent Energy के साथ साझेदारी की है। इस बारे में कंपनी ने जानकारी दी है।

Altigreen ने मिलाया Exponent Energy से हाथ :

जब भी किसी कंपनी को अपनी किसी योजना को पूरा करने के लिए दूसरी कंपनी के साथ की जरूरत होती है तो, वह उस कंपनी को एक बड़ी राशी का भुगतान करके उससे कुछ हिस्सेदारी खरीद लेती है, जिससे वह दोनों कंपनियां मिलकर कार्य कर सकें। वहीँ, अब कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर Altigreen ने Exponent Energy से हाथ मिलाकर कंपनी के साथ साझेदारी कर ली है। जिससे वह Exponent Energy के साथ मिलकर तिपहिया कार्गो का नया वैरिएंट तैयार कर सके। बता दें, इस साझेदारी के बाद दोनों कंपनियां मिलकर जिस अपडेट तिपहिया कार्गो का निर्माण करेंगे, वह EV neEV का नया वैरिएंट होगा। कंपनी इसे इसी साल में लॉन्च कर सकती है।

EV neEV की शुरुआती कीमत :

दोनों कंपनियों द्वारा मिलकर निर्मित होने वाले तिपहिया कार्गो के नए वैरिएंट EV neEV की शुरुआती कीमत 3,55,000 रुपये तय की जाने की खबर है। इसके अलावा इसके neEV Tez वैरिएंट में 8.2kWh बैटरी पैक मिल सकता है। यह रेगुलर LFP सेल केमिस्ट्री का इस्तेमाल करके निर्मित की गई एक्सपोनेंट की प्रोप्रायटरी बैटरी है। कार्गो ईवी टू-व्हीलर neEV Tez एक बार चार्ज करने पर 98 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इसकी सिटी ड्राइव रेंज 85 किलोमीटर की बाई जा रही है। इसकी खासियत यह होगी कि, यह एक्सपोनेंट के ई-पंप चार्जिंग नेटवर्क पर 15 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज हो सकेगा। कंपनी का दावा है कि, यह दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक वाहन होगा।

अगस्त में की थी घोषणा :

बताते चलें, Altigreen और Exponent Energy दोनों कंपनियों ने इससे पहले पिछले साल (2022) अगस्त में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रैपिड चार्जिंग विकसित करने के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा की थी। साथ ही कंपनियों ने साझेदारी के तहत पहला उत्पाद neEV Tez लॉन्च करने की घोषणा की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT