ऑटोमोबाईल। पिछले साल नुकसान उठाने के बाद अब ऑटो कंपनियां मुनाफे के लिए लगातार कोई न कोई योजना तैयार कर रही है। कई कंपनियां लगातार वाहन लांच कर रही हैं। कोई कंपनी पुराने वाहन अपडेट कर रही है तो कई अपने वाहनों के साथ कोई ऑफर की पेशकश कर रही है। पिछले साल के दौरान स्वीडन की वाहन निर्माता कंपनी वॉल्वो कार इंडिया (Volvo Car India) ने हाल ही में अपने नए ऑल-इलेक्ट्रिक वाहनों की पेश की थी। इसे कंपनी ने Volvo XC40 Recharge नाम से पेश किया था। वहीं, इस कार के लांच होते ही कंपनी की सभी इलेक्ट्रिक कारें दो घंटे में ही बिक गईं।
Volvo की नई इलेक्ट्रिक SUV :
दरअसल, आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। जिससे कई ऐसी कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक वाहन लांच करती नजर आ रही है। कई लग्जरी वाहन निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख करती नजर आ रही हैं। इसके दो मुख्य कारण हैं पहला पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और दूसरा बढ़ रहा प्रदूषण। इन सबको ध्यान में रखते हुए स्वीडिश की वाहन निर्माता Volvo ने हाल ही में अपनी अपडेटेड C40 Recharge Volvo और XC40 Recharge ऑल-इलेक्ट्रिक SUV को 26 जुलाई को लांच की थी। वहीं, Volvo XC40 Recharge की बुकिंग 11 बजे से शुरू हुई थी। इसके बाद बुकिंग शुरू होने के मात्र 2 घंटे के अंदर ही इसकी सभी यूनिट बिक गईं। इस प्रकार कंपनी की Volvo XC40 Recharge की टोटल 150 यूनिट्स की बिक्री हुई।
Volvo XC40 Recharge की डिलीवरी :
बताते चलें, Volvo XC40 Recharge की डिलीवरी कंपनी इस साल अक्टूबर में शुरू करेगी। कंपनी इस कार की सभी 150 यूनिट्स को FCFS के आधार पर दिसंबर 2022 तक डिलीवर करने की योजना बना रही है। बताते चलें, कंपनी को अब भी और बुकिंग मिल रही है, लेकिन उसके लिए डिलीवरी इस साल नहीं हो सकेगी। इस साल डिलीवरी के लिए होने वाली बुकिंग पूरी हो चुकी है। बताते चलें, कंपनी ने Volvo XC40 Recharge की एक्स-शोरूम कीमत 55.90 लाख रुपए तय की है। इसके अलावा इसे कर्नाटक में बेंगलुरु के पास कंपनी के होसाकोटे प्लांट में असेंबल किया गया है।
Volvo XC40 Recharge के फीचर्स :
Volvo XC40 Recharge को कंपनी ने Facelift आउटगोइंग मॉडल की तुलना में अपडेटेड एक्सटीरियर और केबिन के अंदर कई अपडेट के साथ उतारा है।
XC40 Recharge फेसलिफ्ट मॉडल की C40 Recharge के साथ ज्यादा समानता दिखती है।
इसमें थोर के हैमर पैटर्न के साथ पिक्सेल LED लाइटिंग टेक्नोलॉजी, फ्रेमलेस ग्रिल के बजाय एक बॉडी पैनल, एक नए फ्रंट बंपर के साथ नए हेडलैंप दिया हैं।
इसमें LED हेडलाइट टेक्नोलॉजी का दावा किया गया है। इसे ट्रैफिक को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।
यह अन्य ड्राइवरों की आंखों को चोंधियाए बिना सड़क को रोशन कर देती है।
नई Volvo XC40 Recharge नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस, नए व्हील रिम्स और प्रीमियम लेदर-फ्री अपहोल्स्ट्री के साथ आती है।
Volvo XC40 Recharge फेसलिफ्ट ग्राहकों को पर्सोनलाइजेशन के ज्यादा मौके देती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।