ऑटोमोबाइल। अगर आप कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो जान लें यह बड़ी खबर। खबर यह है कि, कुछ कंपनियों ने अपनी कारों को बंद करने का फैसला किया है। हालांकि, यह कारें अलग-अलग कंपनी की हैं और जिन कारों की बिक्री बंद होने वाली हैं। उन कारों की संख्या 5 है। यानी मार्केट में कुल 5 कारें अगले महीने से बिकना बंद हो जाएंगी। ये कारें कौनसी हैं ? यह जानने से पहले हम आपको यह बता दें कि, आपके पास यह कारें खरीदने के लिए कब तक का समय है। तो जान लें, अभी आपके पास 7 दिनों का समय है। यदि आप इन कारों को खरिधना चाहते हैं तो आप 31 मार्च तक खरीद सकते हैं। अगले महीने से यह कारें मार्केट में मिलना बंद हो जाएगी।
कौनसी कारों की और क्यों बढ़ रही कीमत ?
दरअसल, कुछ कार कंपनियों ने अपनी कारों को मार्केट से हटाने का फैसला किया है। इन कारों में Maruti Suzuki Alto 800, Honda WRV, Honda Jazz, Honda City 4th gen और Nissan Kicks शामिल हैं। बता दें, यह कारें 1 अप्रैल 2023 से मिलना बंद हो जाएंगी। अब सवाल यह उठता है कि, कंपनी इन कारों को क्यों बंद करने जा रही हैं ? तो आपको बता दें, 1 अप्रैल 2023 से देशभर में 'BS6 नॉर्म्स' (Bharat Stage Emission Standards 6) का फेज 2 लागू हो जाएगा। इसके लागू होते ही ऑटो मार्केट में सिर्फ उन ही कारों की बिक्री होगी जो इन नियमों के आधार पर निर्मित होंगी। यानी जिन कारों का इंजन नए नियम यानी BS6 नॉर्म्स के अनुसार होगा। बाकी जिन कारों का इंजन अपडेट नहीं होगा उन कारों को बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह कारें ही क्यों ?
बता दें, ऊपर दी गई सभी कारें उनमें शामिल हैं जिनका इंजन नए नियमों के अनुरूप नहीं है और न ही उन्हें अपडेट किया गया है। यही कारण है कि, कंपनियां जल्द से जल्द अपनी कारों के स्टॉक को खत्म करन चाहती हैं। साथ ही कंपनियां अपनी इन कारों को डिसकंटिन्यू करने वाली है। जबकि, Maruti Suzuki Alto 800 तो काफी लोकप्रिय कारों में शुमार है। हालांकि, इस कार की जगह अब Maruti Suzuki की S-Presso लेगी। इसके अलावा Honda WRV की सब-कॉम्पैक्ट SUV की बात करें तो, कंपनी जल्द ही अपनी इस कार में BS6 इंजन के साथ जोड़ेगी या कोई नई कार लॉन्च करेगी। जबकि, Nissan ने अपनी Kicks कार की बुकिंग लेना अब बंद कर दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।