ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडरस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गईं थीं। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हो रहा है और न किसी वाहन की बिक्री हो रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गई हैं। खुद को पटरी पर लाने के लिए कंपनियां अपनी नई कारें लांच कर रही हैं या अन्य कोई और तरीका अपना रही है। इसी कड़ी में भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra ने अपनी नई Mahindra XUV700 को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसमें काफी आकर्षक फिचर्स जोड़े हैं।
Mahindra की नई XUV700 :
दरअसल, अब भारत की वाहन निर्माता कंपनियां तेजी में अपने वाहनों को लांच कर रही है या तो अपनी पुरानी कारों के नए मॉडल पर काम कर रही हैं। इन्हीं में शुमार भारत की कंपनी Mahindra & Mahindra अब अपने नए मॉडल XUV700 को भारत में लांच कर दिया है। यह कंपनी का एक फ्लैगशिप मॉडल है। जिसे Mahindra ने 11.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में उतारा है। बता दें, कंपनी की नई XUV700 दो सीरीज़ MX और AX में लांच की गई है। बता दें, हाल ही में कंपनी ने अपने लोगो में बदलाव किया था और इस नई गाड़ी में कंपनी ने नया लोगो दिया है। जो इसे एक बेहतरीन लुक देता है।
XUV700 का सबसे बेहतरीन फीचर :
Mahindra की इस नई SUV का एक सबसे खास फीचर यह है कि, यदि ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर की नींद लग जाए तो यह फीचर ड्राइवर पर नजर रखने का काम करता है जिससे ड्राइविंग और ज्यादा सुरक्षित हो जाती है। यह एक बेहद हाईटेक फीचर है जो कि, ड्राउजीनेस डिटेक्ट का फीचर है। यह फीचर ड्राइवर की गतिविधियों पर नजर रखता है। क्योंकि, कई बार ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर को नींद आने लगती है और आंखें अपने आप बंद होने लगती हैं। ऐसे में यह ड्राउजीनेस डिटेक्ट फीचर ऐक्टिव हो जाता है और फिर ये स्टीयरिंग व्हील पर वाइब्रेशन करता है जिससे ड्राइवर दोबारा से जग जाए और सेफ ड्राइविंग करे साथ ही ये फीचर एसयूवी की स्पीड को भी कम कर देता है जिससे ड्राइवर को संभलने का वक्त मिल सके और वो पूरी तरह से एक्टिव होकर दोबारा ड्राइविंग शुरू कर सके।
XUV700 का इंजन :
XUV700 को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ लांच किया गया है। यदि इसके इंजन की बात की जाए तो, Mahindra ने XUV700 में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 200PS की पावर जेनरेट करता है। इसके साथ ही दमदार एसयूवी में 2.2-लीटर डीजल इंजन को भी शामिल किया गया है जो 185PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। दोनों ही इंजन ऑप्शंस को कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है। वहीं बेस-स्पेक एमएक्स सीरीज़ के डीजल इंजन को 155PS की पावर और 360Nm का टॉर्क मिलता है। यह इंजन मानक रूप में 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा जाएगा।
Mahindra XUV700 के कुछ अन्य फीचर्स :
XUV700 के एक्स्टीरियर को एक मजबूत डिज़ाइन एलिमेंट्स मिलेंगे।
इस कार में सारे हाईटेक फ़ीचर्स होंगे।
नई XUV700 SUV डुअल-टोन इंटीरियर के साथ आएगी।
इसमें एड्रेनॉक्स नाम का एक नया यूआई होगा, जिसे एलेक्सा ऑन-बोर्ड और नए सोनी 3 डी साउंड सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा।
XUV में एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ बॉडी-हगिंग सीटें, हॉरिज़ान्टस एयर कॉन वेंट्स, पुश-बटन स्टार्ट, माउंटेड कंट्रोल के साथ नया मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रोटरी डायल, बड़ा सेंट्रल आर्मरेस्ट और एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।