7 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ था 346 रुपये पर जारी ब्लू जेट हेल्थकेयर का आईपीओ
आईपीओ में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को लिस्टिंग के बाद मिला 13.44 फीसदी लाभ
तीन प्रोडक्ट कैटेगरी सीएमआई, एचआईएस और एपीआईएस में काम करती है ब्लू जेट
राज एक्सप्रेस। देश में ऑर्टिफिशियल स्वीटनर सैक्रीन और इसके साल्ट्स बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयरों की आज घरेलू शेयर बाजार में एंट्री हो गई है। 346 रुपये पर जारी गया ब्लू जेट हेल्थकेयर का आईपीओ 7 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ था। बांबे स्टाक एक्सचेंज पर आज इसकी 359 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है। इसका मतलब यह है कि आईपीओ निवेशकों को महज 3.76 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला है। हालांकि ब्लू जेट हेल्थकेयर का शेयर लिस्टिंग के बाद शेयर तेजी से ऊपर चढ़ गया। जल्दी ही इसने 392.50 रुपये की ऊंचाई हासिल कर ली। यानी आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों को 13.44 फीसदी लाभ हुआ है।
ब्लू जेट हेल्थकेयर का 840.27 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 अक्टूबर के बीच खुला था। इुस दौरान यह आईपीओ 7.95 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) का हिस्सा 13.72 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (एनआईटी) का हिस्सा 13.59 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.24 गुना रहा था। इस आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 24,285,160 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) विंडो के तहत बिक्री हुई है। इश्यू के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी हुआ, तो कंपनी को आईपीओ का पैसा नहीं मिलेगा। इश्यू के जरिए अरोड़ा परिवार ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की है।
उल्लेखनीय है कि ब्लू जेट हेल्थकेयर कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैनुफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएमओ) बिजनेस मॉडल के आधार पर काम करती है। इसका कारोबार तीन प्रोडक्ट कैटेगरी- कंट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स, हाई इंटेंसिटी स्वीटनर्स और फार्मा इंटरमीडिएट्स एंड एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट्स (एपीआईएस) में फैला हुआ है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष में शुद्ध मुनाफा वार्षिक आधार पर 181.59 करोड़ रुपये से गिरकर 160.03 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि चालू वित्तवर्ष 2024 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में कंपनी को 44.12 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।