राज एक्सप्रेस। जब भी महंगे स्मार्टफोन का नाम आता है तो, सबसे पहला नाम आता है स्मार्टफोन निर्माता दिग्गज कंपनी Apple का और जब भी सर्च इंजन का नाम आता है तब सबसे नाम गूगल का आता है। परंतु अब हो सकता है आने वाले कुछ समय में सर्च इंजन के नाम पर भी Apple कंपनी की ही बात हो क्योंकि जल्द ही Apple कंपनी अपना सर्च इंजन लांच कर सकती है।
Apple कंपनी लांच करेगी खुद का सर्च इंजन :
दरअसल, Apple कंपनी बीते कुछ समाय से अपने खुद के सर्च इंजन को तैयार करने पर काम कर रही है। जिसे कंपनी जल्द ही टेकनॉलोजी मार्केट में लांच करेगी। Apple कंपनी का सर्च इंजन लांच होते ही गूगल कंपनी के सर्च इंजन को सीधी टक्कर देगा। हालांकि, ये किस प्रकार काम करेगा या देखने में इसका इंटरफ़ेस कैसा होगा इस बारे में पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है परंतु Apple के सर्च इंजन के जल्द लांच होने से जुड़ी जानकारी IOS 14 के बीटा वर्जन के माध्यम से सामने आई है।
Coywolf की रिपोर्ट :
गौरतलब है कि, Apple की किसी भी डिवाइस में अपना सर्च इंजन डिफॉल्ट सर्च इंजन बनाए रखने के लिए के बदले गूगल कंपनी एप्पल को लाखों डॉलर्स का भुगतान करती है। Coywolf की रिपोर्ट की मानें तो Apple खुद के सर्च इंजन पर बीते कई समय से काम कर रही है। Apple के लांच होने वाले सर्च इंजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML) और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) का सपोर्ट मिलेगा। iOS 14 और iPadOS 14 बीटा वर्जन में कंपनी ने गूगल सर्च को बायपास किया है। साथ ही कंपनी ने हाल ही में अपनी क्रॉलिंग साइट Applebot को भी अपडेट किया है।
गूगल असिस्टेंट की तरह करेगा कार्य :
खबरों की मानें तो, Apple कंपनी के लांच होने वाले सर्च इंजन में AI मशीन लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के सपोर्ट के साथ ही शुरुआती में जॉब सर्च और स्पॉटलाइट का सर्च ऑप्शन भी मिलेगा। जानकारी के अनुसार, Apple का सर्च इंजन किसी भी स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट की तरह कार्य करेगा जो पूरी तरह प्राइवेट होगा। आपको इसके रिजल्ट अपने आईओएस कॉन्टेक्ट्स, डॉक्युमेंट, ईमेल, इवेंट्स, फाइल, मैसेज, नोट आदि के आधार पर मिलेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।