Google और Apple के पास है आपका कौन-कौन सा डाटा? ऐसे करें चेक Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Apple ने बता दी अपने अगले इवेंट 'WWDC 2023' की डेट, मिलेगा काफी कुछ खास

Apple ने अपने अगले इवेंट 'वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस' (WWDC) 2023 की डेट की जानकारी दे दी है। Apple का यह इवेंट खास डेवलपर्स और फैन्स के लिए आयोजित होता है। साथ ही उन्हें यह काफी पसंद भी आता है।

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में iPhone बनाने के लिए जानी जाने वाली कंपनी Apple समय समय पर इवेंट्स करती आई है। इन इवेंट्स के माध्यम से कंपनी अपने मार्केट में आने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी देती है। कंपनी के यह इवेंट कई दिनों तक लगातार चलते हैं। वहीँ, अब कंपनी ने अपने अगले इवेंट यानी 'वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस' (WWDC) 2023 की डेट की जानकारी दे दी है। Apple का यह इवेंट खास तौर पर डेवलपर्स और Apple फैन्स के लिए आयोजित किया जाता है। साथ ही उन्हें यह काफी पसंद भी आता है।

Apple ने किया 'WWDC 2023' की डेट का खुलासा :

दरअसल, IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी Apple हर साल अपने नए नए प्रोडक्ट मार्केट में उतरती है। जिसकी जानकारी देने के लिए ही वह इवेंट्स का सहारा लेती हैं। वहीँ, अब Apple अपना अगले इवेंट 'वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस' (WWDC) 2023 की शुरुआत 5 जून से करने जा रही है। यह 5 दिवसीय इवेंट 5 जून से 9 जून तक आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी से क्यूपर्टिनो बेस्ड कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, सभी जानते हैं इस इवेंट में तकनीकों, प्रोडक्ट्स और फीचर्स को लॉन्च किया जाता है।

WWDC 2023 में प्रोग्राम निःशुल्क :

बता दें, Apple का 'वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस' (WWDC) 2023 इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट का पहला दिन फिजिकल तौर पर कैलिफोर्निया के ऐप्पल पार्क में हो आयोजित किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए Apple कंपनी ने बताया है कि, 'डेवलपर्स और स्टूडेंट्स मुख्य भाषण और स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस देखने के लिए फिजिकल प्रोग्राम में भाग ले सकेंगे, जिसे ऑनलाइन प्रतिभागियों को भी प्रसारित किया जाएगा। हालांकि, इस इन-पर्सन इवेंट के लिए स्पेस लिमिटेड है, और आवेदन करने के तरीके की डिटेल, ऐप्पल डेवलपर वेबसाइट और ऐप पर नोट किए गए हैं। सभी के लिए भाग लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोग्राम निःशुल्क हैं।' बता दें, Apple के वर्ल्डवाइड डेवलपर रिलेशन के वाइस प्रेसिडेंट सुसान प्रेस्कॉट ने जानकारी दी है कि, 'इस साल का WWDC "अभी तक का सबसे बड़ा और सबसे रोमांचक" होगा'।

Apple ने दी जानकारी :

Apple ने जानकारी देते हुए कहा है कि, 'ऑनलाइन प्रोग्राम में सेशन, वन-ऑन-वन लैब और ऐप्पल इंजीनियरों और अन्य डेवलपर्स के साथ बातचीत करने का मौका शामिल होगा। कंपनी इस साल सभी उम्र के लोगों के लिए एक स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज भी आयोजित कर रही है, जो कोड से प्यार करते हैं, जिसकी अधिक जानकारी चैंलेंट वेबसाइट पर देखी जा सकती है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT