Apple ने iPhone जेनरेटिव AI सुविधाओं के लिए OpenAI से फिर शुरू की बातचीत Raj Express
व्यापार

Apple ने iPhone जेनरेटिव AI सुविधाओं के लिए OpenAI के साथ फिर शुरू की बातचीत

एप्पल ने iPhone जेनरेटिव एआई सुविधाओं के लिए OpenAI के बातचीत शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • एप्पल ने साझेदार के चयन को लेकर अब तक नहीं लिया अंतिम निर्णय

  • गूगल के साथ भी जेमिनी चैटबॉट को लेकर कर रहा बातचीत एप्पल

  • एप्पल की साझेदारी को लेकर अब तक किसी कंपनी के साथ डील नहीं

राज एक्सप्रेस । एप्पल ने iPhone में जेनरेटिव एआई सुविधाओं के लिए OpenAI के बातचीत शुरू कर दी है। हालांकि, कंपनी सूत्रों ने बताया कि एप्पल ने साझेदारी के चयन को लेकर अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि एप्पल ने जिनके साथ बातचीत शुरू की है, उनके साथ उसका सौदा पूरा हो पाए । संभव है कि एप्पल OpenAI और Google दोनों के साथ किसी समझौते पर पहुंचने का प्रयास करे या फिर इनमें से किसी एक के साथ समझौते को अंतिम रूप देती है। यह भी संभव है कि वह इन दोनों से दूर जाते हुए जेनेरेटिव एआई सुविधाओं के लिए किसी अन्य कंपनी की सेवाएं लेने का प्रयास करे।

एप्पल ने जनवरी में शुरू की थी OpenAI से बातचीत

ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एप्पल इंक ने इस साल के अंत में आईफोन में आने वाले कुछ नए फीचर्स को शक्ति देने के लिए स्टार्टअप की तकनीक का उपयोग करने के बारे में ओपन एआई के साथ चर्चा फिर शुरू की है। दोनों कंपनियों ने संभावित समझौते की शर्तों और ओपन एआई सुविधाओं को ऐप्पल के अगले आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 18 में कैसे एकीकृत किया जाएगा, इस पर चर्चा शुरू कर दी है। यह कदम कंपनियों के बीच बातचीत फिर से शुरू होने का प्रतीक है। उल्लेखनीय है कि Apple ने इस साल की शुरुआत में OpenAI से जेनेरेटिव एआई सुविधाओं के विकास के मुद्दे पर बातचीत शुरू की थी।

तब दोनों पक्षों के बीच नहीं बढ़ सकी थी बातचीत

हालाँकि तब से इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत बहुत आगे नहीं बढ़ सकी है। सूत्रों के अनुसार एप्पल, जेमिनी चैटबॉट को लेकर गूगल के साथ भी बातचीत कर रहा है। हालांकि एप्पल ने इस बारे में अब तक कोई अंतिम घोषणा नहीं की है। सच बात तो यह है कि अब तक कोई ऐसा संकेत नहीं मिला है जिसके आधार पर कहा जा सके कि एप्पल किस कंपनी के साथ बातचीत को फाइनल करने वाली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह भी संभव है कि कंपनी अंततः OpenAI और Google दोनों के ही साथ किसी समझौते पर पहुंचने का प्रयास करे। यह भी संभव है अपनी इस जरूरत के लिए वह इनसे इतर किसी अन्य साझीदार के निकट जाने का प्रयास करे।

चैटबॉट जैसी सुविधा देने पर चर्चा कर रही एप्पल

उल्लेखनीय है कि अगले iPhone ऑपरेटिंग सिस्टम में Apple के इन-हाउस AI सॉफ़्टवेयर जैसे भाषा मॉडल पर आधारित कई नई सुविधाएँ शामिल होंगी, जो मानव जैसी ध्वनि उत्पन्न करने में सक्षम होंगी। इसके साथ ही एप्पल OpenAI के ChatGPT के समान ही चैटबॉट जैसी सुविधा उपलब्ध कराने पर भी बातचीत कर रही है। एप्पल के ये प्रयास, वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस से करीब डेढ़ माह पहले शुरू होते दिख रहे हैं, जिसमें कंपनी नए एआई सॉफ्टवेयर और सेवाओं को पेश करने वाली है। एप्पल की कोशिश है कि वह बेहद गोपनीय तरीके से अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की एआई पेशकशों की तुलना में ज्यादा बेहतर सुविधाओं को आईफोन में उपलब्ध करा सके।

कुक बोले सोच समझकर स्थापित होंगे नए फीचर

एप्पल के सीईओ टिमोथी डोनाल्ड कुक या टिम कुक ने कहा था कि वह व्यक्तिगत रूप से ओपनएआई के चैटजीपीटी का उपयोग करते हैं, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि ओपन एआई के साथ बातचीत में कई ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें हल करने की जरूरत है। उन्होंने वादा किया कि नए एआई फीचर एप्पल के प्लेटफॉर्म पर बहुत सोच-समझकर स्थापित किए जाएंगे। अपने साझेदारों पर भरोसा करने से एप्पल को चैटबॉट्स में तेजी लाने और कुछ जोखिमों को दूर करने में मदद मिलेगी। जेनरेटिव एआई सुविधाओं को किसी अन्य कंपनी को आउटसोर्स करके, कुक संभावित रूप से अपने प्लेटफॉर्म के दायित्व को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT