Apple ने जनवरी-मार्च तिमाही के आंकड़े जारी किए Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Apple ने जनवरी-मार्च तिमाही के आंकड़े जारी किए, कंपनी का बैटरी बदलने का ऐलान

'Apple' लगातार हो रहे नुकसान के चलते अपने कई देशों के स्टोर्स बंद करने का फैसला लेना पड़ा था। इसी बीच कंपनी ने शुक्रवार को जनवरी-मार्च तिमाही के आंकड़े जारी किए। जिनके मुताबिक, कंपनी को मुनाफा हुआ है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में पिछले महीनों कोरोना के चलते बने माहौल के कारण हर एक सेक्टर का हाल कुछ बुरा ही रहा है, लेकिन इस साल तक आते-आते कई कंपनियों ने पटरी पर आना शुरू कर दिया था। हालांकि, महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी 'Apple' लगातार हो रहे नुकसान के चलते अपने कई देशों के स्टोर्स बंद करने का फैसला लेना पड़ा था। इसी बीच कंपनी ने शुक्रवार को जनवरी-मार्च तिमाही के आंकड़े जारी किए। जिनके मुताबिक, कंपनी को मुनाफा हुआ है।

Apple के ताजा आकंड़े :

दरअसल, अमेरिकी टेक कंपनी 'Apple' ने अपने जनवरी-मार्च तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। इन आकंड़ो के मुताबिक, कंपनी की आय में 54% की बढ़त दर्ज की गई है और इस प्रकार आय बढ़कर 89.6 अरब डॉलर (करीब 6.63 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गई है।

Apple का मुनाफा :

आंकड़ों के अनुसार, 'Apple' कंपनी का मुनाफे में पिछले साल की तुलना में दोगुनी बढ़त दर्ज की है। मुनाफे का आंकड़ा बढ़कर 23.6 अरब डॉलर (करीब 1.74 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। कंपनी की आमदनी में 50% योगदान कंपनी के iPhone का रहा है। इस मामले में जानकारी देते हुए Apple के CEO टिम कुक ने कहा कि, 'पहली तिमाही में iPhone 12 लोकप्रियता के मामले में टॉप पर रहा है, वहीं, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को भी लोगों ने खूब पसंद किए हैं।'

IPhone की बिक्री :

पहली तिमाही में IPhone की बिक्री 48 अरब डॉलर (करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये) से अधिक हुई थी। जबकि यही बिक्री सालाना स्तर पर देखी जाए तो 66% की बढ़त दर्ज हुई है। बता दें, कंपनी की यह बिक्री बीते कई सालों की तुलना में अधिक है। Apple के CFO लूका मेस्त्री ने बताया है कि, 'भारत समेत कई बाजारों में आईफोन ने अच्छा प्रदर्शन किया।'

iPhone 11 की बैटरी बदलने का ऐलान :

बताते चलें, Apple कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया था कि, कंपनी iPhone 11 के कुछ मॉडल की बैटरी को फ्री में बदलेगी। क्योंकि इन iPhone की बैटरी में दिक्कत होने जैसी शिकायतें सामने आरही थीं, लेकिन कंपनी ने यह भी कहा है कि, बैटरी बदलने से पहले Apple बैटरी की जांच करेगा कि, वाकई बैटरी में दिक्कत है या नहीं।

यूजर्स की शिकायत :

iPhone 11 यूजर्स की शिकायत है कि, 'उनके फोन में बैटरी हेल्थ के बारे में गलत जानकारी दी जा रही है। इस शिकायत के बाद ही Apple ने बैटरी बदलने का फैसला लिया है।' जबकि, इस मामलें में Apple कंपनी की तरफ से कहा गया है कि, 'iPhone 11 के कुछ मॉडल एक बग के कारण प्रभावित हुए हैं जिसके बाद उनमें तेजी से बैटरी खत्म होने की समस्या देखी जा रही है। इस बग की वजह से बैटरी की परफॉर्मेंस भी खराब हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 11 सीरीज के सभी मॉडल में यह समस्या है यानी iPhone 11, iPhone 11 Pro औरiPhone 11 Pro Max में बैटरी ड्रेनिंग की समस्या आ रही है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT