Anil Ambani's statement in the London High Court Social Media
व्यापार

लंदन: हाईकोर्ट में अनिल अंबानी ने दिया सबको हैरान कर देने वाला बयान

रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के मालिक अनिल अंबानी की मुश्किलें शुक्रवार को लंदन कोर्ट में एक बार बढ़ती नजर आईं। ऐसे में चेयरमैन अनिल अंबानी ने कोर्ट में सबको हैरान कर देने वाला बयान दिया।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। काफी समय से कर्ज के बोझ और विवादों में घिरे रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के मालिक अनिल अंबानी की मुश्किलें शुक्रवार को लंदन कोर्ट में एक बार बढ़ती नजर आईं। हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के Yes बैंक के मामले के चलते उन्हें अपने पुराने मुख्यालय में शिफ्ट होना पड़ा था। वहीं, अब उनसे जुड़ा इंडियन बैंक का एक और मामला सामने आया है। ऐसे में चेयरमैन अनिल अंबानी ने कोर्ट में सबको हैरान कर देने वाला बयान दिया।

चेयरमैन अनिल अंबानी का बयान :

दरअसल, अनिल अंबानी का नाम पिछले कुछ समय से लगातार बैंकों से जुड़े विवादों में आता रहा है। इसी कड़ी में चीन के तीन सरकारी बैंक भी शामिल हो गए हैं। लोन से जुड़े मामले में लंदन की हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की है, जिसमे अनिल अंबानी भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ही पेश हुए। वहीं, कोर्ट में हो रही मामले की सुनवाई के दौरान चेयरमैन अनिल अंबानी ने अपनी माली हालत के बारे में बताते हुए कहा कि, 'मैं सादा जीवन जीता हूँ, मेरे पार सिर्फ एक कार है जिसे मैं हमेशा इस्तेमाल करता हूँ। मैंने गहने बेचकर वकीलों की फीस चुकाई है।' इतना ही नहीं उनका खर्च भी उनकी पत्नी टीना और परिवार उठा रहा है।'

इतनी चुका चुके वकील की फीस :

बताते चलें, अनिल अंबानी ने बताया कि, 'साल 2020 में जनवरी से लेकर जून तक की अवधि में मैंने गहने बेचकर 9.9 करोड़ रुपए जुटाए हैं। जिससे वकील की फीस दी। इसके अलावा अब मेरे पास खुद का कुछ भी नहीं बचा है।' साथ ही उन्होंने कई सारी कारें होने की बात को गलत ठहराते हुए बताया कि, 'मेरे पास कभी भी रॉल्स रॉयस कार नहीं रही है।' बता दें, इसी दौरान कोर्ट ने अनिल अंबानी के परिवार द्वारा किए गए लग्जरी दुकानों पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर सवाल उठाते हुए कई प्रश्न किए। इन सब के उत्तर में अनिल अंबानी ने कहा कि, इस क्रेडिट कार्ड पर उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी खर्च करती हैं।

लोन से जुड़े प्रश्न पर अनिल अंबानी ने बताया :

कोर्ट में अनिल अंबानी की माँ से 66 मिलियन डॉलर और बेटे से 41 मिलियन डॉलर के लोन से जुड़ा प्रश्न पूछा जिसके उत्तर में अनिल अंबानी ने बताया कि, 'वे इस लोन की शर्तों की जानकारी नहीं दे सकते हैं, परंतु यह लोन गिफ्ट नहीं हैं।' उन्होंने आगे कहा कि, मेरा नाम एक समय में भारत के सबसे धनी व्यक्तियों में गिना जाता था, लेकिन आज मेरे पास 1,10,000 डॉलर की मात्र एक पेंटिंग ही रह गई है। उनसे जुड़े एक प्रवक्ता ने बताया कि, अनिल अंबानी बहुत ही सादा जीवन जीने वाले साधारण व्यक्ति हैं। उनकी जीवन शैली भव्य नहीं है। इसके अलावा वह जन्म से ही शाकाहारी हैं साथ ही वह किसी प्रकार का नशा नहीं करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT