राज एक्सप्रेस। काफी समय से नुकसान और विवादों में घिरे रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के के मालिक अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। दरअसल, अनिल अंबानी द्वारा प्राइवेट सेक्टर के Yes बैंक से लिया गए लोन में से 2,892 करोड़ रुपये की बकाया राशि न चुका पाने के कारण उनसे उनका सांताक्रूज स्थित मुख्यालय को वापस ले लिया गया है। जिसके कारण उन्हें अपने पुराने मुख्यालय में शिफ्ट होना पड़ गया है।
अनिल अंबानी को होना पड़ेगा शिफ्ट :
दरअसल, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी का नाम हाल ही में राणा कपूर के साथ फ्रॉड करने से मामले सामने आया था। उन्हें बैंक को कर्ज चुकाना था जो अनिल अंबानी चुकाने में असफल रहे। इसी के चलते Yes बैंक ने मुंबई स्थित अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) का मुख्यालय भवन जब्त कर लिया था। इसलिए अब वह एक बार फिर अपने दक्षिण मुंबई के बेलार्ड एस्टेट में स्थित रिलायंस सेंटर में शिफ्ट होने के लिए मजबूर हो गए हैं। गौरतलब है कि, अनिल अंबानी साल 2018 तक यहीं से काम करते थे।
शिफ्ट करने में लग रहा समय :
Yes बैंक ने अनिल अंबानी के सांताक्रूज़ में 21,000 वर्ग फुट (7 लाख स्क्वेयर फीट) से अधिक जगह में फैले स्थित मुख्यालय की बिल्डिंग, दक्षिण मुंबई में स्थित नागिन महल की दो मंजिलों को जब्त कर लिया था। बताते चलें, पिता धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद जब दोनों भाइयों (अनिल और मुकेश अंबानी) में बटवारा हुआ था। तब बंटवारे में रिलायंस सेंटर अनिल अंबानी के हिस्से में आया था। खबरों की माने तो मुंबई में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अनिल अंबानी के हेड ऑफिस को शिफ्ट करने में थोड़ा समय लग रहा है। फिलहाल 6,000 स्क्वेयर फीट में बने इस मुख्यालय में मरम्मत का कार्य चल रहा है।
SARFESI के अंतर्गत की गई थी जब्ती :
बताते चलें बैंक ने 22 जुलाई को अनिल अंबानी के भवन की जब्ती सिक्योरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन ऑफ फाइनेंशियल एसेट्स एंड एनफोर्समेंट ऑफ सिक्योरिटी इंटरेस्ट एक्ट (SARFESI) के अंतर्गत की थी। बता दें, यस बैंक के पूर्व डायरेक्टर राणा कपूर का नाम मनी लांड्रिंग जैसे मुद्दे में सामने आया था। उनसे पूछताछ के बाद इसी मामले में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी का नाम भी सामने आया था, जिसके कारण प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इसी साल मार्च में उनके खिलाफ नोटिस जारी कर उनसे इस मामले की पूछताछ की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।