राज एक्सप्रेस । भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (एनएएफईडी) 20 अगस्त से टमाटर को 40 रुपये प्रति किलो की दर से बेचेगी। इसकी शुरुआत में 90 रुपये प्रति किलोग्राम बिक्री की दर तय की गई थी, जिसे उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए क्रमिक रूप से कम किया गया। थोक और खुदरा बाजारों में रसोई के मुख्य खाद्य पदार्थों की गिरती कीमत के बीच सहकारी समितियां एनसीसीएफ और नाफेड आगामी 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर बेचना शुरू कर देंगे।
पिछले माह से, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (एनएएफईडी) मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं। टमाटार की कीमतों में वृद्धि को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआत में सब्सिडी वाली दर 90 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई थी, जिसे उपभोक्ताओं को लाभ सुनिश्चित करने के लिए कीमतों में गिरावट के अनुरूप क्रमिक रूप से कम किया गया था।
एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को बताया गया है कि अंतिम बार खुदरा कीमत में संशोधन 15 अगस्त को 50 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया था, जो अब 20 अगस्त से घटकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि अब तक दोनों एजेंसियों ने 15 लाख किलोग्राम से अधिक टमाटर खरीद कर देश के प्रमुख उपभोग केंद्रों के माध्यम से खुदरा उपभोक्ताओं को बेचे हैं। इन स्थानों में दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान (जयपुर, कोटा), उत्तर प्रदेश (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज) और बिहार (पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर) शामिल हैं। एनसीसीएफ और नेफेड आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीद रहे हैं।
टमाटर के दामों में इतनी बढ़ोतरी क्यों हो गई ?दरअसल, कई कारण हैं जिनकी वजह से देश में टमाटर के दामों में एकदम से इतनी उछाल आ गई। मुख्य वजहों की बात करें, तो बारिश की वजह से स्थानीय स्तर पर उगने वाले टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। टमाटर की फसल खराब होने की वजह से इसका सीधा असर इसकी कीमत पर पड़ा है। जरूरत से कम आपूर्ति होने की वजह से टमाटर के दामों में एकदम से इतनी बढ़ोतरी हो गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।