Anand Mahindra Big Offerd to E-Rickshaw Driver  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

ई-रिक्शा चालक से प्रभावित आनंद महिंद्रा ने की बड़े ऑफर की पेशकश

एक ई-रिक्शा चालक ने अपने ई -रिक्शे में सवारियों के बैठने के लिए कुछ इस तरह की व्यवस्था की। जिससे प्रभावित होकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के CEO आनंद महिंद्रा ने उन्हें एक बड़ा ऑफर दे डाला।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज पूरी दुनिया जिस जानलेवा महामारी कोरोना को झेल रही है। उस जानलेवा महामारी से बचने कुछ ही उपाय हैं जिसमे से एक मुख्य इलाज है 'सोशल डिस्टेंसिंग' यानी एक दूसरे से दूरी बना कर रखना। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी को 2 गज दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। वहीं, एक ई-रिक्शा चालक ने अपने ई -रिक्शे में सवारियों के बैठने के लिए कुछ इस तरह की व्यवस्था की। जिसे देखकर महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ग्रुप के CEO आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उसकी इस समझ से प्रभावित होकर उन्हें एक उसे एक बड़ा ऑफर दे डाला।

आनंद महिंद्रा का ऑफर :

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उस ई-रिक्शा चालक को उसके ई-रिक्शा मॉडिफाई करने के तरीके को देखकर ई रिक्शा चालक के इनोवेशन की जमकर तारीफ की साथ ही शख्स जॉब का ऑफर भी दिया है। उन्होंने उसे कंपनी के कार्यकारी निदेशक (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर से रिसर्च एंड डेवलेपमेंट टीम (Research and Development Team) में जगह देने की इच्छा जताई है। उन्होंने इस ई-रिक्शा चालक के मॉडिफाई तरीके का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही ई-रिक्शा चालक को यह ऑफर की पेशकश की।

आनंद महिंद्रा का ट्वीट :

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कर ट्वीट में लिखा कि, हमारे लोगों की क्षमता तेजी से नया करने और नई परिस्थितियों के अनुकूल होने के कारण मुझे विस्मित करना कभी बंद नहीं होता। @ rajesh664 हमें उसे हमारे R&D और उत्पाद विकास टीमों के सलाहकार के रूप में प्राप्त करने की आवश्यकता है!

रिक्शा चालक ने कैसे किया रिक्शा मॉडिफाई :

बताते चलें, यह ई-रिक्शा चालक पश्चिम बंगाल का रहने वाला लग रहा है। उसने अपने ई-रिक्शा के डिजाइन को कुछ इस तरीके से तैयार किया है, जिससे उसमें बैठने वाली सवारियों का शारीरिक दूरी बनाकर रख सकें। रिक्शा का वीडियो आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि, सवारियों के इस में बैठने पर उनकी बॉडी एक दूसरे से जरा भी टच नहीं होगी। इस ई-रिक्शे में एक साथ 5 सवारियां 'सोशल डिस्टेंसिंग' का पालन करते हुए यात्रा कर सकती हैं। इसमें चालक ने सवारियों के बैठने के लिए सेक्शंस बना दिए है, जिसमें सवारियां बैठेंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT