राज एक्सप्रेस। बीते कुछ समय में किसी ना किसी बड़ी कंपनी या ब्रांड के कर्मचारियों या उच्च पद पर पदस्थ अधिकारी के इस्तीफा देने की खबर सामने आ रही है। चाहे वो किसी व्यक्तिगत कारण के चलते दिया गया हो या किसी अन्य कारण के चलते। कई बार उन्हें अपना इस्तीफा मजबूरी में भी देना पड़ता है। वहीं, अब खबर है कि, भारत के अग्रणी डेयरी सहकारी GCMMF के प्रबंध निदेशक और अमूल (Amul) के मालिक आरएस सोढ़ी (RS Sodhi) ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। इतना ही नहीं उन्होंने आज यानी सोमवार को अपना इस्तीफा भी दे दिया है।
Amul के मालिक ने दिया इस्तीफा :
दरअसल, बीते कुछ समय में कई दिग्गज लोगों के इस तरह से इस्तीफा देने की खबर सामने आई है। वहीं, अब गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढ़ी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें , GCMMF को ब्रांड नेम 'Amul' के नाम से जाना जाता है। कंपनी ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए अगले मैनेजिंग डायरेक्टर की भी जानकारी दे दी है। सामने आई जानकारी के अनुसार, सोमवार को चेयरमैन शामलभाई पटेल और वाइस चेयरमैन वालमभाई हम्बल के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया और इसी दौरान आर एस सोढ़ी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया।
कौन होंगे अगले मैनेजिंग डायरेक्टर ?
बताते चलें, को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) के अगले मैनेजिंग डायरेक्टर COO जयन मेहता होंगे। उन्हें यह पद आज सौंप दिया गया है। हालांकि, सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, जयन मेहता को अस्थायी रूप से नया मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है।
आर एस सोढ़ी की Amul में शुरुआत :
आर एस सोढ़ी का पूरा नाम डॉक्टर रूपिंदर सिंह सोढ़ी है। वह साल 1982 में पहली बार Amul से जुड़े थे।वो Amul में जून 2010 से मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभाल रहे थे। उन्होंने साल 2017 में Amul के MD के रूप में 5 साल का विस्तार दिया गया था। वह Amul कंपनी से सीनियर मैनेजर सेल्स के तौर पर जुड़े थे और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इसी पद से की थी। हालांकि, उससे पहले साल 2000 से 2004 तक उन्होंने Amul में जनरल मैनेजर मार्केटिंग का पद संभाला था। इसके बाद पिछले साल यानी जुलाई 2022 में सोढ़ी को देश के डेयरी सेक्टर के शीर्ष निकाय इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर चुना गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।