उच्च बॉन्ड यील्ड के बाद भी मासिक आधार पर FII ने नकदी बाजार में 870 करोड़ लगाए
अमेरिका में बॉन्ड पर यील्ड बेहद आकर्षक बनी हुई है, भारत में पैसे लगाने से बच रहे fii
जब कभी शेयर बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट दिखाई देते हैं, तो वे दांव लगाने से नहीं चूकते
राज एक्सप्रेस। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध खरीदार के रूप में सामने आए हैं। हालांकि, शेयर बाजार के नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने और स्ट्रॉन्ग मार्केट सेंटिमेंट के बीच एफआईआई की ओर से आउटफ्लो में कमी देखने को मिली है। घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) भी शुद्ध खरीदार बने हुए हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, बीते सप्ताह 5 में से 3 ट्रेडिंग सेशंस में एफआईआई शुद्ध खरीदार रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने 23.51 करोड़ रुपये का निवेश किया डीआईआई भी 5 में से तीन ट्रेडिंग सेशंस के दौरान खरीदार के रूप में सामने आए और उनकी ओर से कुल 8,268 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। अमेरिकी बॉन्ड की उच्च यील्ड के बावजूद मासिक आधार पर ओफआईआई ने नकदी बाजारों में 870 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।
अमेरिका में बॉन्ड पर यील्ड बेहद आकर्षक बनी हुई है, जिसकी वजह से विदेशी निवेशक भारत जैसे उभरते बाजारों में पैसे लगाने से बच रहे हैं। हालांकि, जब कभी उन्हें पॉजिटिव सेंटिमेंट के बीच शानदार तेजी देखने को मिलती है तो वे दांव लगाने का प्रयास करते दिखे हैं। 1 मार्च को शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 4.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।
तीस शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,245.05 अंक तेजी के साथ रिकॉर्ड 73,745.35 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,318.91 अंक तक उछल गया। इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,29,339.75 करोड़ रुपये बढ़कर 3,92,25,029.98 करोड़ के स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 355.95 अंक यानी 1.62 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 22,338.75 के नए हाई पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान इसने 370.5 अंक की तेजी के साथ 22,353.30 के नए इंट्रा-डे स्तर को छू लिया। शेयर बाजार में बीएसई और एनएसई प्लेटफार्म्स पर शनिवार 2 मार्च को भी कारोबार हो रहा है। 2 मार्च को एक दिन के लिए स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन रखा गया है। यह सेशन डिजास्टर मैनेजमेंट साइट्स पर चल रहा है। किसी तकनीकी खराबी की स्थिति में शेयर बाजार में ट्रेडिंग न रुके, इसके लिए एक दिवसीय ट्रायल किया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।