Amazon will start home delivery of liquor in West Bengal Priyanka Yadav-RE
व्यापार

Amazon जल्द पश्चिम बंगाल में शुरू करेगी शराब की होम डिलीवरी

आपने कभी शराब की होम डिलीवरी देखी है ? अगर नहीं तो अब आप जल्द ही शराब की होम डिलीवरी भी देखोगे क्योंकि, अब Amazon जल्द ही पश्चिम बंगाल राज्य में शराब की होम डिलीवरी शुरू करने पर विचार कर रही है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। अभी तक आपने ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कपड़े, आभूषण, किचन अप्लायन्सेस लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट्स की होम डिलीवरी होते देखी होगी और ऑर्डर करके होम डिलीवरी का चुनाव करके मंगवाए भी होंगे, लेकिन क्या आपने कभी शराब की होम डिलीवरी देखी है ? अगर नहीं तो अब आप जल्द ही शराब की होम डिलीवरी भी देखोगे क्योंकि, अब Amazon जल्द ही पश्चिम बंगाल राज्य में शराब की होम डिलीवरी शुरू करने पर विचार कर रही है।

Amazon करेगी शराब की होम डिलीवरी :

दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण के चलते कई महीनों तक लॉकडाउन लागू रहा इस दौरान अन्य जरूरी मार्केट्स के साथ ही शराब की दुकाने भी बंद रही। इसके बाद जब सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई तब शराब पिने के शौखिन लोगों की इतनी लंबी लंबी लेने लगी दिखाई दी साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी जम कर धज्जियां उडीं। हालांकि, इस दौरान कई राज्यों ने शराब की होम डिलीवरी भी शुरू की गई थी। वहीं, अब उन कंपनियों की राह चल कर जानी-मानी ऑनलाइन शोपिंग साइट और ई-कॉमर्स कंपनी Amazon पश्चिम बंगाल राज्य में शराब की होम डिलीवरी करने पर विचार कर रही है। जिसे कंपनी जल्द ही शुरू करेगी।

Amazon ने कराया पंजीकरण :

गौरतलब है कि, लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों का परिचालन भी बंद रहा, लेकिन अब देश के अनलॉक होते ही सभी ई-कॉमर्स कंपनियों ने का परिचालन एक बार फिर शुरू हो चुका है। वहीं, Amazon ने परिचालन शुरू करने के साथ ही शराब की ऑनलाइन बिक्री करने को लेकर एक नई पहल की है। जिसके लिए Amazon कंपनी ने पंजीकरण भी करा लिया है। यानि कंपनी को शराब की होम डिलीवरी करने के लिए मंजूरी मिल गई है।

यह कंपनियां भी कर रही शराब की होम डिलीवरी :

IWSR ड्रिंक्स मार्केट एनालिसिस द्वारा लगाए गए अनुमान के अनुसार, Amazon कंपनी ने अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए यह एक साहसिक कदम उठाया है। बताते चलें, देश में लॉकडाउन के दौरान शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए जिन कंपनियों ने शराब की होम डिलवरी शुरू की थी, उनमे भारत की दो विशेष फूड-डिलीवरी कंपनियां स्विगी और जोमाटो शामिल हैं। इन दोनों ने ही पिछले महीने से शराब की होम डिलवरी कुछ शहरों में शुरू की है। वहीं, अब Amazon और BigBasket ने भी शराब की होम डिलवरी करेंगी जिसके लिए इन्हें स्वीकृति भी मिल चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT