Alphabet INC करने जा रही छंटनी, आंकड़ों की दी जानकारी Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Alphabet INC करने जा रही छंटनी,कर्मचारियों के आंकड़ों की दी जानकारी

Microsoft जैसी दिग्गज कंपनी के बाद अब एक और दिग्गज कंपनी छंटनी करने जा रही है। यह कंपनी दुनियाभर में अपने सर्च इंजन के लिए जानी जाने वाली कंपनी Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet INC) है।

Kavita Singh Rathore

Alphabet INC Layoff Worker : बीते कुछ समय से लगातार कई कंपनियों में छंटनी की खबरें आई है। पिछले साल के आखिरी महीनों में लगातार कई दिग्गज कंपनियों ने छंटनी का ऐलान किया है। इन कंपनियों में ज्यादातर IT सेक्टर की कंपनियां शामिल है। वहीं, हाल ही में ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट कंपनी Amazon और Microsoft से छंटनी की खबर सामने आई थी। वहीं, Microsoft जैसी दिग्गज कंपनी के बाद अब एक और दिग्गज कंपनी ने छंटनी करने का ऐलान कर दिया है। यह कंपनी दुनियाभर में अपने सर्च इंजन के लिए जानी जाने वाली कंपनी Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet INC) है।

Alphabet INC ने की छंटनी :

दरअसल, हाल ही में लगातार एक के बाद एक IT सेक्टर की कंपनियों ने छंटनी की खबर दी थी। वहीं, अब यही खबर दुनियाभर की सबसे बड़ी IT कंपनियों में शुमार Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet INC) ने भी दी है। Amazon और Microsoft की तरह ही Alphabet INC ने भी यह जानकारी पहले ही दे दी है कि, कंपनी अपने 6% कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। बताते चलें, ऐसा मौका बहुत कम ही आता है कि, Google या Alphabet INC जैसी कंपनियों को नुकसान उठाना पड़े। हालांकि, कंपनी ने इस छंटनी का कोई कारण नहीं बताया है।

Alphabet के CEO पिचाई का कहना :

बताते चलें, Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet INC) के चीफ एग्जीक्यूटिव ने शुक्रवार को स्टाफ मेमो में यह जानकारी दी है कि, कंपनी अपनी वर्ल्डवाइड टोटल वर्कफोर्स में से 6% यानी 12,000 एम्प्लॉइज की छंटनी की योजना तैयार कर रही है। इस मामले में Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने एक नोट में कहा है कि, "गूगलर्स, मेरे पास शेयर करने के लिए कुछ डिफिकल्ट न्यूज है। हमने अपने वर्ल्डवाइड वर्कफोर्स में से लगभग 12,000 रोल्स को कम करने का फैसला किया है। हमने पहले ही अमेरिका में छंटनी से प्रभावित एम्प्लॉइज को एक अलग ईमेल भेज दिया है। इसका मतलब है कि हमें अपने कुछ अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली लोगों को अलविदा कहना होगा।"

सुंदर पिचाई ने आगे कहा कि, "जिन लोगों को नियुक्त करने के लिए हमने कड़ी मेहनत की और जिनके साथ काम करना पसंद किया। मुझे इस छंटनी के लिए बहुत खेद है। मैं उन फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, जो हमें यहां तक लेकर आए। पिछले दो सालों में हमने ड्रामेटिक ग्रोथ देखी है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने मिशन की ताकत, हमारे प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज की वैल्यू और AI में हमारे शुरुआती इन्वेस्टमेंट की बदौलत हमारे सामने बड़े अवसर को लेकर आश्वस्त हूं।"

अमेरिका के एम्प्लॉइज की होगी छंटनी :

सामने आई जानकारी के अनुसार, Alphabet यह छंटनी अमेरिका में रिक्रूटमेंट, कॉरपोरेट फंक्शंस के साथ-साथ कुछ इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट्स टीमों के एम्प्लॉइज की करने वाली है। इस बारे में Google का कहना है कि, 'यह छंटनी ग्लोबल है और इसमें सबसे ज्यादा अमेरिका के एम्प्लॉइज प्रभावित होंगे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT