उत्तर प्रदेश में आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन होने से शराब हुई महंगी Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

उत्तर प्रदेश में आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन होने से शराब हुई महंगी

यदि आप शराब पीने के शौकीन हैं और यदि आप UP में रहते हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है । क्योंकि, UP वासियों को शराब पीना महंगा पड़ेगा। क्योंकि अब UP की राज्य सरकार ने शराब की कीमतें बढ़ा दी हैं।

Author : Kavita Singh Rathore

उत्तर प्रदेश। यदि आप शराब पीने के शौकीन हैं और यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो, ध्यान दें आपके काम की हो सकती है यह खबर। क्योंकि अब उत्तर प्रदेश वासियों को शराब पीना महंगा पड़ेगा। क्योंकि अब उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने शराब की कीमतें बढ़ा दी है।

उत्तर प्रदेश में शराब हुई महंगी :

दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में शराब को लेकर आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन कर दिया है। इस बदलाव के बाद शराब पर कोविड सेस लगाया जाएगा। सरकार ने आज ही ये फैसला लेते हुए आज से सेस लागू भी कर दिया हैं। हालांकि, इस मामलें में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया गया था। बताते चलें, उत्तर प्रदेश सरकार ने सेस लगाने का फैसला कोरोना महामारी की दूसरी लहर से मच रही तबाही के बीच राजस्व को बढ़ाने के मकसद से लिया है।

कितनी बढ़ी कीमतें ?

बताते चलें, उत्तर प्रदेश में शराब की कीमतों पर कोविड सेस लगने के बाद शराब की कीमतों में 10 रूपये से लेकर 40 रुपये तक की बढ़त दर्ज की गई है। यानी आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन होने के बाद प्रशासन द्वारा इस तरह बधाई गई कीमतें,

  • रेगुलर कैटेगरी की शराब पर 10 रुपये प्रति 90 ml पर विशेष अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क

  • प्रीमियम कैटेगरी की शराब पर भी प्रति 90 ml पर 10 रुपये अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क

  • सुपर प्रीमियर कैटेगरी की शराब पर प्रति 90 ml पर 20 रुपये अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क

  • स्कॉच पर प्रति 90 ml पर 30 रुपये अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क

  • इंपोर्टेड शराब पर भी प्रति 90 ml 40 रुपये अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क

दो महीनों में ही शराब की कीमतें :

बताते चलें, यह पहली बार नहीं है जब उत्तरा प्रदेश में शराब की कीमतें बढ़ी है। बल्कि मात्र दो महीनों में यहां शराब की कीमतों में काफी वृद्धि दर्ज की जा चुकी है। बता दें, यहां 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू होने के बाद UP में अंग्रेजी शराब 15 से 20% तक महंगी हो गई थी। जबकि, बीयर की कीमतों में 10 से 20 रुपये की कमी दर्ज की गई थी। इसके अलावा बता दें, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT