राज एक्सप्रेस। विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अमेरिका के नामित उम्मीदवार अजय बंगा कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसकी वजह से उनकी दो दिवसीय यात्रा के दौरान होने वाली सभी बैठकों को स्थगित कर उन्हें क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा कि विश्व बैंक के लिए ध्यक्ष पद के लिए अमेरिका द्वारा नामित अजय बंगा अपने विश्व दौरे के अंतिम चरण में दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच गए, लेकिन नई दिल्ली में नियमित परीक्षण के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। भारत यात्रा में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठकों का कार्यक्रम था, जिन्हें अब स्थगित कर दिया गया है। अमेरिकी वित्त विभाग ने बताया कि इन बैठकों में भारत की विकास प्राथमिकताओं, विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के विकास से जुड़ी चुनौतियों जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जानी थी। अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा रूटीन टेस्टिंग के दौरान अजय बंगा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। कोरोना से जुड़े स्थानीय दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि विश्व बैंक अध्यक्ष के नामित उम्मीदवार अजय बंगा अजय बंगा की यह यात्रा ऐसे समय में होने वाली थी, जब रूस-यूक्रेन विवाद की वजह से पूरी दुनिया के सामने गंभीर ऊर्जा और खाद्यान्न का संकट खड़ा हो गया है। दुनिया में कई विकसित देशों की अर्थव्यवस्थाएं मंदी से आरंभिक प्रभावों से जूझ रही हैं। अमेरिका में भी कई बड़े बैंक बंद हो चुके हैं और पूरी दुनिया एक बड़े बैंकिंग संकट की आहट से आक्रांत है। दरअसल, विश्व बैंक अध्यक्ष के नामित उम्मीदवार अजय बंगा, के तीन सप्ताह से जारी विश्व यात्रा कार्यक्रम का नई दिल्ली में समापन होने वाला था। इस यात्रा की शुरुआत, बंगा ने अफ्रीका से की थी। इसके बाद उन्होंने यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया में कई देशों में जाकर लोगों से मुलाकात की। भारत में बंगा तमाम शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करने वाले थे। उनका लर्नेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स में भी जाने का कार्यक्रम था। यह नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के साथ बनाए गए प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट का एक नेटवर्क है। इस संस्थान को आंशिक रूप से विश्व बैंक अनुदान देता है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका द्वारा अजय बंगा को विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामित प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भारत समेत कई देशों ने उन्हें अपना समर्थन दिया है। भारत और अमेरिका के अलावा फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, केन्या, दक्षिण कोरिया, मिस्र, बांग्लादेश, कोटे डी आइवरी, कोलंबिया, घाना, सऊदी अरब जैसे देशों की सरकारों ने भी अजय बंगा को अपना समर्थन प्रदान किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बीते समय में बंगा की उम्मीदवारी को इतिहास का एक महत्वपूर्ण पल बताया था। उन्होंने कहा था कि अजय बंगा इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण में विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए विशेष रूप से योग्य हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।