Airtel ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के दौरान हुआ जम कर मुनाफा Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Airtel ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के दौरान कमाया जम कर मुनाफा

दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी कही जाने वाली भारती एयरटेल (Airtel) ने अपनी जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों से साफ़ समझ आ रहा है कि, कंपनी का मुनाफा इस दौरान 89% बढ़ा है।

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले सालों के दौरान हर सेक्टर की सभी कंपनियों के लिए काफी बुरा साबित हुआ। सभी के हालात कुछ खस्ता नजर आए। हालांकि, कुछ कंपनियों ने इस दौरान भी लाभ कमाया था, लेकिन धीरे-धीरे करके सभी कंपनियां एक बार फिर पटरी पर लौट आई हैं। इसी बीच भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी कही जाने वाली भारती एयरटेल (Airtel) ने अपनी जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के आंकड़े जारी किए है। इन आंकड़ों से साफ़ समझ आरहा है कि, कंपनी का मुनाफा इस दौरान 89% बढ़ा है।

Airtel का नेट प्रॉफिट :

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के दौरान 89% ज्यादा मुनाफा कमाया है। इस प्रकार कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 2145 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि पिछले साल की सामन अवधि की तुलना की जाए तो Airtel का का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1134 करोड़ रुपये यानी पूरे 89% कम था। पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में एयरटेल को का मुनाफा हुआ था। हालांकि, देखा जाए तो सितंबर तिमाही में Airtel को हुआ मुनाफा उम्मीद से कम ही दर्ज हुआ है। Airtel के मुनाफे की जून 2022 तिमाही से तुलना की जाए तो सितंबर 2022 तिमाही में एयरटेल का मुनाफा 33.5 पर्सेंट बढ़ा है।

Airtel का रेवेन्यू :

बताते चलें, Airtel के रेवेन्यू की बात की जाए तो, चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में Airtel का रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.9% बढ़कर 34,527 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। Airtel द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग को दी गई जानकारी में बताया गया है कि, 'पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 28326 करोड़ रुपये था। इस साल अब तक Airtel के शेयर बीएसई में करीब 21% की बढ़त दर्ज की जा चुकी हैं। Airtel के आंकड़े सामने आने के बाद कंपनी के शेयर में भी सोमवार को बीएसई पर लगभग 2% की बढ़त देखने को मिली है और इस बढ़त के बाद कंपनी के शेयर 832 रुपये पर पहुंच कर बंद हुए।

Airtel का ARPU :

Airtel के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (हर यूजर से होने वाली कमाई या ARPU) पर नज़र डालें तो, चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का ARPU बढ़कर 190 रुपये पर पहुंच गया है। जो जून 2022 तिमाही में 183 रुपये था। जबकि, ब्लूमबर्ग द्वारा किए गए एक सर्वे में एनालिस्ट्स ने Airtel का एवरेज रेवेन्यू (ARPU) 2544 करोड़ रुपये के एवरेज प्रॉफिट का अनुमान लगाया था और कंपनी ने यह आंकड़ा पार नहीं किया है, जबकि इससे कम ही है। वहीं, Airtel को मोबाइल सर्विसेज बिजनेस से मिलने वाला रेवेन्यू सितंबर 2022 तिमाही में 4% तक बढ़ गया है और यह बढ़कर 18958 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। इसी दौरान कंपनी की होम सर्विसेज वर्टिकल का रेवेन्यू 7% बढ़कर 990 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT