राज एक्सप्रेस। अगर आप Airtel यूजर हैं तो यह खबर आपको कुछ टेंशन दे सकती है। दरअसल,आज मार्केट में सभी टेलिकॉम कंपनियों ने एक ही फंडा अपना लिया है कि, जिस प्रकार बच्चों को बहलाने और अपनी बात मनवाने के लिए के लिए बचपन में खिलौन दिया जाता था और जब उसे उसकी लत लग जाती थी तो उसे मजबूरी में उस खिलौने के लिए बड़ों की बात मानना ही पड़ती है। ठीक वैसे ही अब टेलिकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स को सस्ते प्लान पेश करके इंटरनेट की लत लगवा दी और अब आए दिन प्लान्स की कीमतें बढ़ाती जा रही हैं। वहीं, अब देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी कुछ ऐसे इशारे किए हैं। जिनको देखा कर लग रहा है कि, प्लान की कीमत में बढ़त दर्ज होगी।
बढ़ सकती है Airtel के प्लान की कीमत :
बीते साल सभी कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत बढ़ाई थी। इतना ही नहीं इन कंपनियों ने साल में एक बार से ज्यादा कीमत में बढ़ोतरी की थी। वहीँ, अब Airtel ने एक बार फिर प्लान्स की कीमत बढ़ाने का इशारा किया है। बता दें, यह इशारा Airtel के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने एक बयान जारी कर दिया है। भारती मित्तल ने अपने बयान में कहा है कि,
"Airtel इस साल सभी प्लान की रेट्स बढ़ाने पर विचार कर रही है। कंपनी में बहुत ज्यादा पूंजी डाली है जिसने बैलेंस शीट को मजबूत बनाया है, लेकिन टेलीकॉम इंडस्ट्री में लागत पर रिटर्न बहुत कम मिलता है। इसे बदलने की जरूरत है। हम छोटे तौर पर प्लान्स के रेट्स में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं, जो टैरिफ को सही स्थिति में लाने के लिए जरूरी है।"सुनील भारती मित्तल, Airtel के चेयरमैन
Airtel के चेयरमैन :
बताते चलें, Airtel के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल 'मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 (MWC 2023) का हिस्सा बने थे। इस दौरान उनसे एक सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने ये बात कही थी। हालांकि, उन्होंने इस दौरान ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है जिससे प्लान्स में होने वाली बढ़ोतरी का अंदाजा लगाया जा सके। याद दिला दें, Airtel ने जनवरी में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के 8 सर्किल में अपने प्लान की कीमत बढ़ाई थी। कंपनी ने अपने 28 दिन के वाले मिनिमम मंथली प्लान की कीमत में 57% तक की बढ़ोतरी की थी। इन प्लान की कीमत बढ़कर अब 155 रुपए हो गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।