Air India का एक और बड़ा ऐलान, लिया सिंगल यूज प्लास्टिक पर फैसला Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Air India का एक और बड़ा ऐलान, इस बार लिया सिंगल यूज प्लास्टिक पर फैसला

Tata Group के स्वमित्व्व वाली एयरलाइन Air India ने एक और बड़ा बदलाव करते हुए एक बड़ा फैसला कर शुक्रवार को घोषणा की है। इस फैसले के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल में कटौती कर दी गई है।

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। Air India एयरलाइन के संचालनकर्ता टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी Tata Sons ने डील पूरी होने के बाद से अब तक कई बड़े फैसले लेते हुए इसमें कई बदलाव भी किए हैं। वहीं, अब Air India ने एक और बड़ा बदलाव करते हुए एक बड़ा फैसला कर शुक्रवार को घोषणा की है। इस फैसले के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल में कटौती कर दी गई है।

Air India का नया ऐलान :

दरअसल, Air India ने की कमान Tata Group के पास आने के बाद अब कट कई बड़े एलन किए जा चुके हैं। वहीँ, अब खबर आई है कि, Air India एयरलाइन ने शुक्रवार को अपने वैश्विक नेटवर्क पर उड़ने वाली सभी उड़ानों में सिंगल यूज प्लास्टिक (एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक) के इस्तेमाल पर लगभग 80% कटौती करने का ऐलान किया है। बता दें, Air India द्वारा किए गए इस ऐलान को पृथ्वी दिवस (World Earth Day) से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि, एयरलाइन ने ठीक एक दिन पहले की यह ऐलान करके पर्यावरण को साफसुथरा रखने के लिए एक बड़ा योगदान दिया है।

Air India का बयान :

इस मामले में Air India ने एक बयान जरी किया है। इस बयान में एयरलाइन ने कहा है कि, ''एयर इंडिया के निजीकरण के बाद से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी इन-हाउस विशेषज्ञों की एक टीम के नेतृत्व में चल रहे प्रयासों से की गई है। कैटरिंग वेंडर्स और कई विक्रेताओं ने इसका समर्थन किया है। इसका उद्देश्य वातावरण पर सिंगल यूज प्लास्टिक का दुष्प्रभाव कम करने का है। इस दिशा में एयर इंडिया के प्रयासों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करने वाले वाइडबॉडी विमानों पर सभी इकोनॉमी क्लास सीट से 500 मिलीलीटर प्लास्टिक की पानी की बोतलों को 100 प्रतिशत हटाने जैसी कई पहल शामिल हैं।"

Air India की योजना :

Air India द्वारा दिए गए बयान से यह बात भी सामने आई है कि, कंपनी ने इसके लिए जो योजना बनाई है कि, उसमें इन बातों का जिक्र किया गया है -

  • अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में 200 मिलीलीटर पानी की बोतलों में भी कटौती की जाएगी।

  • यात्रा के दौरान केवल भोजन ट्रे में खाना परोसा जाएगा

  • पानी की एक लीटर की बोतल सर्व करने की शुरुआत होगी।

  • कटलरी के प्लास्टिक जिप लॉक बैग का पैकेजिंग को पेपर पैकेजिंग से रिप्लेस कर दिया गया है।

  • प्लास्टिक के स्ट्रा को कागज के स्ट्रा से बदला जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT