Air India ने लिया किराए को लेकर बड़ा फैसला Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Air India ने लिया किराए को लेकर बड़ा फैसला, बुजुर्ग और छात्रों को मिलने वाली छूट हुई आधी

Air India एयरलाइन के किराए को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के तहत हवाई यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिक (बुजुर्ग) और छात्रों को मिलने वाली छूट में कटौती करने का ऐलान किया है।

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। एयरलाइन कंपनी Air India अब अपने सही हकदार यानी टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Sons के हाथो में है। Tata Sons ही Air India का संचालन कर रही है और समय के अनुसार, कई तरह के बदलाव भी कर रही है। इसी कड़ी में एयरलाइन के कंपनी के हाथ में आने के बाद तब से अब तक कंपनी कई तरह के बदलाव कर चुकी है। यह सभी फैसले टाटा ग्रुप (Tata Group) द्वारा लिए जाते हैं। वहीं, अब कंपनी ने Air India एयरलाइन के किराए को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के तहत हवाई यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिक (बुजुर्ग) और छात्रों को मिलने वाली छूट में कटौती करने का ऐलान किया है।

Air India का बड़ा फैसला :

दरअसल, Tata Group ने अपने संचालन वाली एयरलाइन Air India में यात्रा करने के लिए वरिष्ठ नागरिक और छात्रों को किराए में मिलने वाली छूट में कटौती की है। इससे उन्हें अब यात्रा करना महंगा पड़ेगा। इस बारे में जानकारीदेते हुए Air India ने बताया कि, 'वरिष्ठ नागरिक और छात्रों को हवाई यात्रा पर मिलने वाली छूट को 50% से घटाकर 25% कर दिया गया है। अब से इस वर्ग के लोग जब यात्रा करेंगे तो उन्हें टिकट बुकिंग के दौरान मिलने वाली 50% छूट अब 25% ही मिलेगी। ऐसे में इस वर्ग के लोगों को टिकट के लिए ज्यादा कीमत का भुगतान करना होगा।

Air India के प्रवक्ता का कहना :

Air India के प्रवक्ता ने कहा है कि, 'बाजार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने किराए को युक्तिसंगत बनाने का फैसला किया है। इसी के तहत रियायत कटौती की गई है। इस उपाय के बाद भी वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के लिए टिकट के बेस प्राइस पर मिलने वाली छूट अन्य निजी एयरलाइनों की तुलना में लगभग दोगुनी होगी।'

अन्य लोगों को मिलने वाली छूट :

गौरतलब है कि, ये फैसला सिर्फ वरिष्ठ नागरिक (बुजुर्ग) और छात्रों के लिए वर्ग के लिए ही लिया गया है। इसलिए अन्य वर्ग में आने वाले यात्रियों के लिए किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, Air India एयरलाइन वर्तमान समय में वरिष्ठ नागरिक और छात्रों के साथ ही सशस्त्र बलों के कर्मियों, अर्जुन पुरस्कार, वीरता पुरस्कार हासिल करने वाले यात्रियों को भी छूट देती है। साथ ही यह छूट कैंसर रोगियों और नेत्रहीन लोगों के लिए भी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT