Air India के बेड़े में शामिल हुए 500 विमान Social Media
व्यापार

Air India में होने वाली है पायलट और केबिन क्रू के पद के लिए भर्ती

Air India ने वैकेंसी निकालने की तयारी कर रही है। हालांकि, कंपनी हाल ही में इस बारे में जानकारी दे चुकी है, लेकिन अब कंपनी ने यह जानकारी दी है कि, वह कितनी वैकेंसी निकलेगी।

Kavita Singh Rathore

Air India Recruitment : Air India एयरलाइन के संचालनकर्ता टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी Tata Sons ने डील पूरी होने के बाद से अब तक कई बड़े फैसले लेते हुए इसमें कई बदलाव भी किए हैं। हालांकि, यह बदलाव एयरलाइन और उसके यात्रियों के हित में ही किए गए हैं। इतना ही नहीं Air India द्वारा लिए गए बड़े फैसलों में इतिहास की सबसे बड़ी विमान डील भी शामिल है। इस डील के तहत Air India ने अपने बेड़े में नए विमान शामिल करेगी। इसके अलावा जहां, लगातार कंपनियां छंटनी करने की खबर दे रही हैं। वहीँ, Air India ने वैकेंसी निकालने की तयारी कर रही है। हालांकि, कंपनी हाल ही में इस बारे में जानकारी दे चुकी है, लेकिन अब कंपनी ने यह जानकारी दी है कि, वह कितनी वैकेंसी निकलेगी।

Air India करने जा रही है भर्तियां :

मार्केट में लगातार हो रही छंटनीयों के बीच Tata Sons के संचालन वाली Air India एयरलाइन ने कंपनी में भर्ती करने का ऐलान किया है। Air India ने हाल ही विमानों को खरीदने की डील की है। इस डील के तहत कंपनी जो विमान खरीदेगी, उन विमानों को चलाने के लिए कंपनी ने वैकेंसी निकाली है। इसलिए Air India इस साल 4,200 चालक दल के सदस्य यानी केबिन क्रू और 900 पायलट के पदों के लिए की भर्ती करने जा रही है। इस मामले में Air India द्वारा शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि,

"कंपनी 2023 में चालक दल के 4,200 प्रशिक्षु सदस्यों और 900 पायलटों को भर्ती करने की योजना बना रही है। पिछले सात महीनों (जुलाई 2022 से जनवरी 2023 तक) में चालक दल के लगभग 1,100 सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया और तीन महीनों में चालक दल के लगभग 500 सदस्यों को उड़ान के लिए तैयार किया गया।"
Air India विज्ञप्ति

Air India का बयान :

इस मामले में जानकारी देते हुए कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि, 'कंपनी के बेड़े में नए विमान जुड़ रहे हैं और उसके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन का तेजी से विस्तार हो रहा है, इसलिए ये भर्ती की जा रही हैं। कंपनी ने मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच चालक दल के 1,900 से ज्यादा सदस्यों को भर्ती किया है।' गौरतलब है कि, Air India ने हाल ही में Boeing और Airbus के साथ विमान खरीदने को लेकर डील फाइनल की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT