Air India international flights Bookings will start from 5 june  Social Media
व्यापार

Air India की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कल से होंगी बुकिंग शुरू

लॉकडाउन -5 के तहत देश के अनलॉक होने पर भारत की जानी मानी एयरलाइन कंपनी Air India ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू करने का फैसला कर लिया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। अब भारत में फंसे विदेशी लोगों के लिए है खुशखबरी। पूरे देश में लॉकडाउन के चलते लगभग सभी हवाई यात्राएं रद्द हैं और लॉकडाउन होने के कारण रही असुविधा को देखते हुए जहां, कोरोना संकट के बीच सरकार ने 25 मई से कई नियम व शर्तों के साथ कुछ घरेलू उड़ानों के संचालन के लिए अनुमति दी थी। इस अनुमति के मिलने के बाद कई एयरलाइन कंपनियों ने हवाई यात्रा का संचालन शुरू किया था। वहीं, अब लॉकडाउन -5 के तहत देश के अनलॉक होने पर भारत की जानी मानी एयरलाइन कंपनी Air India ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू करने का फैसला कर लिया है।

Air India की अंतरराष्ट्रीय उड़ाने होंगी शुरू :

दरअसल, Air India की विदेश जाने वाली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के लिए कंपनी 5 जून से बुकिंग शुरू कर देगी। जो यात्री भारत से बाहर जाने के इंतजार में बैठे थे वह जा सकेंगे। बता दें, कंपनी की यह बुकिंग 'वंदे भारत मिशन योजना' के तहत ही होगी। इस योजना के तहत यात्री अमेरिका और कनाडा सहित पूरी दुनिया के कई देशों की यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। इस बारे में नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा कर जानकारी दी।

नागर विमानन मंत्री की घोषणा :

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा करते हुए कहा कि, सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत पांच जून से बुकिंग कराके 9-30 जून 2020 के बीच यात्रा कर सकेंगे। ये फ्लाइट्स अमेरिका और कनाडा के कई महत्वपूर्ण शहरों जैसे कि न्यूयॉर्क, Newark, शिकागो, वॉशिंगटन, सैन फ्रांसिस्को, वैनकोवर और टोरंटो के लिए उपलब्ध होंगी।

इंटरनेशनल उड़ान शुरू होने में समय :

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि, इंटरनेशनल उड़ाने सही तौर पर शुरू होने में फिलहाल समय लग सकता है। इसका मुख्य कारण यह कि, भारत की ज्यादातर मेट्रो सिटी रेड जोन में है, इस के चलते बाहर के शहरों से लोग फ्लाइट पकड़ने के लिए नहीं आ सकते हैं। इसके अलावा किसी भी देश में आने दूसरे देश में आने या जाने के बाद उनको 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन भी रहना पड़ेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT