Air India एयरलाइन ने किया पायलटों की भर्ती का ऐलान Raj Express
व्यापार

Air India एयरलाइन ने किया पायलटों की भर्ती का ऐलान

बीते कुछ समय से Air India पायलटों की कमी का सामना कर रही है। जिसके कारण पहले कुछ रूट्स पर उड़ानें घटाने का फैसला भी लिया था। हालांकि, अब एयरलाइन ने पायलटों की भर्ती करने का ऐलान कर दिया है।

Kavita Singh Rathore

Air India Recruitment : Air India एयरलाइन की कमान संचालनकर्ता टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी Tata Sons के पास जाते ही अब तक कई बड़े फैसले और बदलाव सामने आचुके हैं। हालांकि, यह बदलाव एयरलाइन और उसके यात्रियों के हित में ही किए गए हैं। ऐसे ही जब सब सेक्टरों से छंटनी की खबरें आरही हैं तब Air India एयरलाइन पायलटों की भारती करने जा रही है। जी हां, बीते कुछ समय से Air India पायलटों की कमी का सामना कर रही है। जिसके कारण एयरलाइन ने पहले कुछ रूट्स पर उड़ानें घटाने का फैसला भी लिया था। हालांकि, अब एयरलाइन ने पायलटों की भर्ती करने का ऐलान कर दिया है।

Air India करेगा पायलेट की भर्ती :

मार्केट में लगातार हो रही छंटनीयों के बीच Tata Sons के संचालन वाली Air India एयरलाइन ने कंपनी में भर्ती करने का ऐलान करटे हुए सभी को हैरान कर दिया है। Air India द्वारा विमानों से जुड़ी बड़ी डील फाइनल करने के बाद अब विमानों को चलाने के लिए पायलेट पद के लिए वैकेंसी निकाली है। जी हां, Air India अपने बेड़े और नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना चुका है। जिसके तहत एयरलाइन कैप्टन और प्रशिक्षकों सहित 1,000 से अधिक पायलटों की नियुक्ति करेगी। वर्तमान समय में देखा जाए तो Air India के पास 1,800 से ज्यादा पायलट हैं, लेकिन Boeing और Airbus को 470 विमानों का ऑर्डर देने के बाद यह संख्या काफी कम पड़ेगी। इसलिए Air India पायलेट की भर्ती करेगा।

Air India की योजना :

इस मामले में Air India द्वारा गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें जानकारी देते हुए कहा गया है कि, 'पिछले साल जनवरी में टाटा समूह ने कंपनी का अधिग्रहण किया था और वह 1,000 से अधिक पायलटों की भर्ती कर रही है। हम अपने ए320, बी777, बी787 और बी737 से युक्त बेड़े में कैप्टन और प्रथम अधिकारियों के साथ-साथ प्रशिक्षकों के लिए कई अवसर और त्वरित वृद्धि की पेशकश कर रहे हैं।' बता दें, Air India अपनी फ्लीट में 500 विमान जोड़ने जा रहा है। जिसमें से Airbus को नवीनतम ऑर्डर में 210 ए320/321 नियो/एक्सएलआर और 40 ए350-900/1000 विमान शामिल हैं। जबकि, Boeing को दिए ऑर्डर में 190 737-मैक्स, 20 बोईंग 787 और 10 बोईंस 777 शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT