राज एक्सप्रेस। अपने महंगे स्मार्टफोन के लिए जानी जाने वाली अमेरिका की बहुचर्चित दिग्गज कंपनी Apple को अपने प्रॉडक्ट्स लेकर झूठ बोलना महंगा पड़ गया। दरअसल, Apple कंपनी की तरफ से iPhone के कई मॉडल के वॉटरप्रूफ होने दावा किया गया था। कंपनी का यह दावा गलत निकलने पर इटली के कंपटीशन रेगुलेटर ने Apple कंपनी पर 10 मिलियन यूरो यानी लगभग 88 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
Apple पर लगा जुर्माना :
दुनियाभर में महंगे iPhone बेचने वाली स्मार्टफोन कंपनी Apple ने अपने iPhone 8 से लेकर iPhone 11 तक को वाटर रेसिस्टेंट क्षमता वाला बताया है। जबकि, यह iPhone वॉटरप्रूफ नहीं हैं। इस बात का खुलासा होने पर इटली की एंटी ट्रस्ट अथॉरिटी AGCM ने Apple कंपनी पर 10 मिलियन यूरो यानी लगभग 88 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब Apple कंपनी पर जुर्माना लगा हो। इससे पहले नवंबर में भी कंपनी पर पुराने iPhone स्लो करने के आरोप में 11.3 करोड़ डॉलर (838.95 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगा था।
जांच से हुआ खुलासा :
बताते चलें, इटली की एंटी ट्रस्ट अथॉरिटी AGCM ने iPhone को लेकर एक जांच की थी जांच में पता चला कि, कंपनी के यह iPhone सिर्फ कंट्रोल्ड कंडीशन के तहत रुके हुए और साफ पानी में ही वाटर रेसिस्टेंट रहते हैं, जबकि चलते या बहते पानी में और किसी लिक्विड या मिक्स पानी में iPhone वाटर रेसिस्टेंट नहीं रह पाते। जबकि, कंपनी ने अपने iPhone के इन मॉडल्स के वाटरप्रूफ होने का खूब प्रचार प्रसार किया था। साथ ही कंपनी ने अपने डिस्क्लेमर में बताया है कि, फोन के तरल पदार्थ से होने वाले नुकसान के मामले में वारंटी को कवर नहीं किया जाएगा। जबकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि, कंपनी के यह iphone का वाटर रजिस्टेंस फीचर किन परिस्थितियों में काम करेगा।
Apple ने किया ये दावा :
Apple ने अपने iPhone के कई मॉडल्स को लेकर दावा किया था कि, उसके कुछ iPhone चार मीटर तक की गहराई पर 30 मिनट तक पानी में रह सकते हैं। इस पर इटली की AGCM ने बताया है कि, दावे कुछ निश्चित स्थितियों में ही सच हैं, लेकिन कंपनी अपने डिस्कलेमर के माध्यम से ग्राहकों को धोखा दे रही है। हालांकि, Apple पर जुर्माना लगने के बाद अभी तक कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।