राज एक्सप्रेस। एचडीएफसी लिमिडेट का एचडीएफसी बैंक के साथ मर्जर आज यानी शनिवार एक जुलाई, 2023 से लागू हो गया है। इसका मतलब है कि आज से एचडीएफसी लिमिडेट की सभी शाखाएं एचडीएफसी बैंक के रूप में पहचानी जाएंगी। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिडेट की अलग-अलग बोर्ड बैठकों में दोनों संस्थानों के मर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी।
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के समाप्त होने तक एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 9,51,584 करोड़ रुपये का था, जबकि एचडीएफसी लिमिटेड का मार्केट कैप 5,22,368.64 करोड़ रुपये का था। विलय होने के चलते एचडीएफसी का मार्केट कैप 14,73,953 करोड़ रुपये का हो जाएगा। इस तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद एचडीएफसी बैंक मार्केट कैप के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। रिलायांस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17,25,704.60 करोड़ रुपये है।
इस विलय से निफ्टी-50 में एचडीएफसी बैंक का वेटेज बढ़ जाएगा। मौजूदा समय में करीब 10 प्रतिशत की वेटेज के साथ रिलायंस निफ्टी का सबसे बड़ा शेयर है। विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का निफ्टी में वेटेज करीब 15 प्रतिशत का हो जाएगा। 30 जून तक एचडीएफसी बैंक का निफ्टी में वेटेज 9.23 प्रतिशत और एचडीएफसी का 6.16 प्रतिशत था। इस विलय के बाद एचडीएफसी सिक्योरिटीज, एचडीएफसी एएमसी, एचडीएफसी अग्रो जीआईसी, एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी बन जाएगी। इसका असर कंपनी के शेयर प्राइज पर होता है।
एचडीएफसी बैंक विलय के बाद दुनिया का चौथा सबसे बैंक बन जाएगा। अब केवल जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी, इंडस्ट्रील और कमर्शियल बैंक ऑफ चीन लिमिटेड (आईसीबीसी) और बैंक ऑफ अमेरिका ही एचडीएफसी बैंक से बड़े हैं। इस विलय के बाद एचडीएफसी लिमिटेड पूरी तरह से पब्लिक शेयरधारकों का हो जाएगा। मौजूदा एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरधारकों को एचडीएफसी बैंक के 41 प्रतिशत शेयर मिलेंगे। शेयरधारकों को एचडीएफसी लिमिटेड के हर 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।