ग्रेटर मुंबई नगर निगम से एचएमआईएस की सप्लाई को 351.95 करोड़ का ऑर्डर मिला
नए आर्डर की खबर सामने आने के बाद इसके शेयरों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिली
इस माह चौथा व पिछले एक सप्ताह में रेलटेल कारपोरेशन को यह तीसरा ऑर्डर मिला है
राज एक्सप्रेस । एक नया आर्डर मिलने की खबर सामने आने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों का मूल्य सोमवार 18 मार्च के दिन 8 फीसदी तक चढ़ गया। कंपनी को एक नया आर्डर मिलने की खबर जैसे ही सामने आई, वैसे ही इसके शेयरों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिली। दरअसल, इस माह चौथा और पिछले एक सप्ताह में रेलटेल कारपोरेशन को यह तीसरा ऑर्डर मिला है।
रेलटेल कॉरपोरेशन ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया है कि बीएमसी ) के हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग, संचालन और रखरखाव के लिए ग्रेटर मुंबई नगर निगम से ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 351.95 करोड़ रुपए है।
उल्लेखनीय है कि रेलटेल कारपोरेशन को मार्च के महीने में 4 ऑर्डर मिले हैं। इससे पहले शनिवार को कंपनी ने बताया कि उसे शनिवार को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर से 130 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। इनसे पहले, कंपनी को ओडिशा में 14 मार्च और 4 मार्च को क्रमशः 114 करोड़ रुपये और 87 करोड़ रुपये के 2 ऑर्डर मिले थे। अब यह आर्डर मिला है।
इसका मतलब है कि मार्च के महीने में कंपनी को मिला यह चौथा ऑर्डर है। इन ऑर्डर्स की वजह से ही रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर्स में पिछले 3 दिनों से जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस दौरान इसके शेयरों का भाव करीब 16% बढ़ गया है। हालांकि इससे पहले, रेलटेल के शेयरों में 26% की गिरावट देखने को मिली है। रेलटेल के शेयर फिलहाल 2.3% बढ़कर 358.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। इस स्टॉक को ऑलटाम हाई 491 रुपये है, जिससे इसमें अबतक करीब 27% की गिरावट आ चुकी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।