RailTel Corporation of India Raj Express
व्यापार

36.35 करोड़ का नया ऑर्डर मिलने के बाद रेलटेल के शेयरों में देखने को मिली 2.29% फीसदी की तेजी

रेलटेल को 36.35 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिलने के बाद 26 मार्च को शुरुआती कारोबार में रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर की कीमत में 2.29% प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग से मिला नया ऑर्डर

  • रेलटेल को तीन सालों में पूरा करना है यह 36.35 करोड़ रुपये का आर्डर

  • सीएमडी ने बताया 4,900 करोड़ की है कंपनी की मौजूदा ऑर्डरबुक

राज एक्सप्रेस । नया आर्डर मिलने के बाद रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। रेलटेल को 36.35 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिलने के बाद 26 मार्च को शुरुआती कारोबार में रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर की कीमत में 2.29% प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। आज पूर्वाह्न 11.37 बजे तक रेलटेल का शेयर 8.20 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 368.45 रुपए पर ट्रेड रहा है। रेलटेल का शेयर आज सुबह 360.60 अंक पर खुला था, इसके बाद इसने 371 रुपए का हाई बनाया। इसका 52वीक हाई 491.45 रुपए है।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को वीएमवायर वर्चुअलाइजेशन लाइसेंस के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग से नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर तीन साल के लिए है। कंपनी को मिला यह आर्डर 36.35 करोड़ रुपये का है। इस ऑर्डर को 19 जुलाई 2024 तक पूरा करना है। बीते शु्क्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.59 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिली थी। उस दिन यह स्टॉक 360.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। स्टॉक का 52-वीक हाई 491.15 रुपये और 52-वीक लो 96.20 रुपये है।

इसके पहले, 21 मार्च को कंपनी ने कहा था कि उसे बिहार सरकार के शिक्षा विभाग से 99 करोड़ से अधिक का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के तहत, कंपनी कक्षा छह से 12 तक के लिए स्टूडेंट किट (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) की आपूर्ति करेगी। कंपनी ने कहा कि इस कॉन्ट्रैक्ट को 13 जून 2024 तक पूरा किया जाएगा। रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी संजय कुमार ने बताया कि कंपनी की मौजूदा ऑर्डरबुक 4,900 करोड़ रुपए की है।

उन्होंने बताया कि मार्च में, हमें बहुत अच्छी संख्या में ऑर्डर मिले हैं। इसके साथ ही अब हम इस तिमाही में ही लगभग 1,250 करोड़ के ऑर्डर पूरे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्तवर्ष 2025 तक कुल ऑर्डर बुक का 40 फीसदी रेवेन्यू में बदलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा हम निश्चित रूप से वर्तमान ग्रोथ गाइडेंस को पार करने को पूरा प्रयास करेंगे और हमें पूरा यकीन है कि हम इसे हासिल कर लेंगे।

उन्होंने दावा किया कि हम निश्चित ही अपना ग्रोथ गाइडेंस अधिक रखने में सफल होंगे। पिछले एक माह में रेलटेल के शेयरों में 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि, पिछले 5 माह में इसने 58 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में दो फीसदी से अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने पिछले एक साल में 262 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले दो सालों में कंपनी ने अपने निवेशकों को 303 फीसदी का मुनाफा दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT