अधिग्रहण के बाद टीसीएनएस क्लोदिंग एबीएफआरएल की सहायक कंपनी बन गई है
सेबी लिस्टिंग नियमों के अनुसार टीसीएनएस एबीएफआरएल की मटेरियल कंपनी भी है
राज एक्सप्रेस। आदित्य बिड़ला समूह की आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने आज बुधवार को टीसीएनएस क्लोदिंग में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। एबीएफआरएल ने कल रात अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी के पास 33874 मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स में 4008 स्टोर्स का नेटवर्क है। एबीएफआरएल ने टीसीएनएस क्लोदिंग में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी की घोषणा 5 मई को की थी। कंपनी ने कल देर रात रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने टीसीएनएस की विस्तारित शेयर पूंजी का 51 प्रतिशत हासिल कर लिया है, जिससे उसका टीसीएनएस पर नियंत्रण प्राप्त हो गया है। अधिग्रहण के बाद टीसीएनएस क्लोदिंग अब एबीएफआरएल की सहायक कंपनी बन गई है। इसके साथ ही, सेबी लिस्टिंग नियमों के अनुसार टीसीएनएस एबीएफआरएल की मटेरियल कंपनी भी होगी।
एबीएफआरएल ने 5 मई को यह घोषणा की थी कि वह 1,650 करोड़ रुपये के डील में टीसीएनएस क्लोदिंग में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। डील के अनुसार कंपनी एक एसपीए (शेयर खरीद समझौते) के माध्यम से टीसीएनएस क्लोदिंग के संस्थापक प्रमोटर की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया, जिसके बाद एक ओपन ऑफर दिया गया। शेयर खरीद समझौते एसपीए के अनुसार, एबीएफआरएल ने कुल 1.41 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है। एबीएफआरएल ने कहा ओपन ऑफर की पेशकश और एसपीए समापन के बाद, कंपनी ने कुल मिलाकर 3.29 करोड़ इक्विटी शेयर हासिल किए, जो टीसीएनएस की विस्तारित शेयर पूंजी का 51 प्रतिशत है।
31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए टीसीएनएस ने 1,201.59 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया था। वहीं एबीएफआरएल का रेवेन्यू वित्तीय वर्ष 2022-23 में 12,418 करोड़ रुपये था। उल्लेखनीय है कि एबीएफआरएल के पास 30 जून, 2023 तक पूरे भारत में डिपार्टमेंट स्टोर्स में 6,837 प्वाइंट ऑफ सेल के साथ 33,874 मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स में 4,008 स्टोर्स का नेटवर्क है। कंपनी के पास लुई फिलिप, वैन ह्यूसेन, एलन सोली और पीटर इंग्लैंड जैसे ब्रांड है। कंपनी के पास प्रमुख फैशन रिटेल चेन पैंटालून भी है। इतना ही नहीं कंपनी अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की भी खुदरा विक्रेता है और इसकी राल्फ लॉरेन, हैकेट लंदन, टेड बेकर, फ्रेड पेरी, फॉरएवर 21, अमेरिकन ईगल और रीबॉक के साथ लॉन्गटर्म विशेष साझेदारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।