इस बीमार कंपनी को खरीदने की रेस मे्ं शामिल थे अंबानी और पीएफसी
लेकिन बाद में उन्होंने उन्होंने आखिरी नीलामी में भाग नहीं लिया
इसे खरीदने में ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज ने भी दिखाईु थी दिलचस्पी
राज एक्सप्रेस। देश के नंबर एक कारोबारी गौतम अडाणी समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड दस कंपनियों में एक अडानी पावर ने नीलामी में कर्ज में दबी लैंको अमरकंटक पावर कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है। इस कंपनी की बिक्री के लिए आयोजित बोली में अडाणी पावर ने लैंको अमरकंटक पावर के अधिकतम बोली लगाकर यह बिड अपने नाम कर ली। अडाणी पावर ने यह डील 4101 करोड़ रुपए में की है। इस दिवालिया कंपनी के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने भी दिलचस्पी दिखाई थी।
उन्होंने बिक्री के लिए आयोजित आखिरी नीलामी में भाग नहीं लिया। अनिल अग्रवाल की कंपनी भी लैंको अमरकंटक पावर खरीदने की रेस में शामिल थी। इस कंपनी को खरीदने में अनिल अग्रवाल की कंपनी ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज ने भी दिलचस्पी दिखाईु थी। लैंको अमरकंटक पावर को सितंबर 2019 में कॉर्पोरेट दिवाला कार्यवाही के लिए स्वीकार किया गया था। बाद में अलग-अलग वजहों से इस कंपनी की नीलामी प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब हुआ।
इस कंपनी ने 3000 करोड़ का प्रपोजल दिया था लेकिन जनवरी 2022 में लेंडर्स ने इसे खारिज कर दिया। इस बीच, इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने अडाणी पावर की बैंक सुविधाओं को अपग्रेड करके 'आईएलडी डबल ए ए और स्टेबल आउटलुक कर दिया है। रेटिंग एजेंसी के अनुसार इसे बढ़ाने के पीछे वजह लोहारा कोल ब्लॉक से जुड़े रेगुलेटरी मुद्दे बताए जाते हैं। इंडिया रेटिंग्स ने बताया कि चालू साल के पहले नौ माह में रेगुलेटरी क्लेम मिलने से कंपनी के कर्ज में बड़ी गिरावट आई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।