Karan Adani, MD Adani Ports and Special Economic Zone  Raj Express
व्यापार

अडाणी पोर्ट्स 1,349 करोड़ रु. में खरीदेगी रणनीतिक रूप से अहम गोपालपुर पोर्ट में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइ्ट्स

  • इस अधिग्रहण के बाद मजबूत हो जाएगी अडाणी पोर्ट्स की पूर्वी तट पर मौजूदगी

  • अडाणी पोर्ट्स 56% हिस्सा पलोनजी ग्रुप व 39% हिस्सा उड़ीसा स्टीवडोर्स से खरीदेगी

  • करण अडाणी ने कहा हमारी इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स अप्रोच पहले से बेहतर हो जाएगी

राज एक्सप्रेस । देश के प्रमुख कारोबारी और अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी की अगुआई वाले अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनामिक जोन ने गोपालपुर पोर्ट की 95 प्रतिशत हिस्सेदारी को 1,349 करोड़ रुपये में खरीदने करने का ऐलान किया है। बता दें कि यह रणनीतिक रूप से एक बेहद अहम बंदरगाह है। इस अधिग्रहण के बाद अदाणी पोर्ट की देश के पूर्वी तट पर मौजूदगी और मजबूत हो जाएगी। अड़ाणी पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडाणी ने बताया कि कंपनी गोपालपुर पोर्ट की 56 फीसदी हिस्सेदारी शापूरजी पलोंजी समूह से और 39 प्रतिशत हिस्सेदारी उड़ीसा स्टीवडोर्स से खरीदेगी।

करण अडाणी ने बताया कि अदाणी समूह के देश भर में फैले बंदरगाह नेटवर्क में अब गोपालपुर पोर्ट भी जुड़ जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पोर्ट के समूह के नेटवर्क से जुड़ने का फायदा यह होगा कि इससे कंपनी की पूर्वी तट बनाम पश्चिमी तट कार्गो वॉल्यूम में समानता आ जाएगी। इसके साथ ही हमारा इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स अप्रोच भी पहले से बेहतर हो जाएगा। अडाणी पोर्ट्स ने बताया यह बंदरगाह आयरन ओर, कोयला, चूना पत्थर, इल्मेनाइट और एल्यूमिना सहित ड्राइ बल्क कार्गो के मिश्रण को मुख्य रूप से संभालता है।

शापूरजी पलोंनजी समूह ने बताया कि गोपालपुर बंदरगाह और धरमतर बंदरगाह को पहले से तय विनिवेश की योजना के तहत अच्छे मूल्य पर बेचना, कम समय में शेयरहोल्डर वैल्यू बनाने की हमारे समूह की क्षमता को प्रदर्शित करता है। इस विनेविश से हमें प्रोजेक्ट डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन की हमारी मुख्य ताकत पर फोकस करने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि शापूरजी पलोनजी समूह ने वर्ष 2017 में गोपालपुर पोर्ट का अधिग्रहण किया था। बंदरगाह सालाना 2 करोड़ टन माल ढुलाई करने में सक्षम है।

इस पोर्ट का एफिशियंसी स्तर भी काफी अच्छा माना जाता है। इस डील में डॉयचे बैंक ने शापूरजी पलोनजी समूह के सलाहकार की भूमिका निभाई है। यह खबर आने के बाद अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। अडाणी पोर्ट्स के शेयर आज मंगलवार 26 मार्च को एनएसई पर दोपहर 12 बजे के करीब, 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 1,300.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 2.77 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 106 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT