एयरपोर्ट, एनर्जी, पोर्टस, कमोडिटी, सीमेंट कारोबार बढ़ाने में होगा इसका प्रयोग
रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन पर कुल धनराशि का 70% हिस्सा निवेश होगा
खावड़ा में 530 वर्ग किमी क्षेत्र में सबसे बड़ा रिन्यूएबल पार्क बना रहा अडाणी समूह
राज एक्सप्रेस। प्रख्यात कारोबारी गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह ने अगले 2024-25 में अपने कारोबार के विस्तार पर 1.2 लाख करोड़ का निवेश करने की योजना बनाई है। अडाणी समूह इस धन का एयरपोर्ट, एनर्जी, पोर्टस, कमोडिटी, सीमेंट और मीडिया कारोबार को बढ़ाने में इस्तेमाल करेगा। इससे पहले ग्रुप ने अगले 7 से 10 सालों में 100 बिलियन डॉलर के कैपिटल एक्सपेंडिचर की घोषणा की थी। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस निवेश का अधिकांश हिस्सा तेजी से बढ़ते रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, एयरपोर्ट्स और पोर्टस जैसे कारोबारों में किया जाएगा।
अडाणी समूह रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन पर कुल धनराशि का 70% हिस्सा निवेश करेगा। जबकि, 30% पूंजी का हिस्सा एयरपोर्ट्स और पोर्टस के कारोबार को बढ़ाने पर खर्च किया जाएगा। अडाणी समूह दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल पार्क बना रहा है। अडाणी समूह गुजरात के खावड़ा में 530 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल पार्क बना रहा है ।
किसी शहर के आकार से तुलना करके इस क्षेत्र को समझने का प्रयास करें तो यह जगह पेरिस शहर के आकार से लगभग 5 गुना बड़ा है। अडाणी समूह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर है। वह जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, गुवाहाटी, मुबंई,मंगलुरु और तिरुवनंतपुरम जैसे एयरपोर्टों का संचालन करता है। अडाणी समूह एयरपोर्ट डेवलपमेंट पर 60,000 करोड़ रुपए खर्च करेगा। अडाणी समूह के पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सोलर एनर्जी कंपनी का स्वामित्व है।
अडाणी पोर्ट्स एंड सेज (एसईजेड) के सीईओ करण अडाणी ने घोषणा की है कि समूह एयरपोर्ट बिजनेस के विस्तार पर 60,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यह खर्च अगले 10 सालों में हवाई अड्डों पर हवाई पट्टियों के निर्माण, टैक्सीवे, विमान पार्किंग स्थलों के निर्माण के साथ-साथ सिटी साइड इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर खर्च करेगा। इसमें एयरपोर्ट टर्मिनल और हवाई पट्टी क्षमता में अगले पांच सालों में 30,000 करोड रुपए और सिटी साइड डेवलपमेंट के लिए अगले 10 साल में 30,000 करोड रुपए का निवेश किया जाना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।