Gautam Adani Social Media
व्यापार

अडाणी समूह ने चुकाया 7300 करोड़ से ज्यादा का शेयर बैक्ड कर्ज, चिंता में पड़े इनवेस्टर्स को मिली राहत

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद मुश्किलों से घिरे अडाणी समूह के निवेशकों के लिए खुशखबरी है। समूह ने एक बयान में बताया है कि उसने 7374 करोड़ रुपये के शेयर-बैक्ड कर्ज का समय से पहले भुगतान कर दिया है।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद मुश्किलों से घिरे अडाणी समूह के निवेशकों के लिए खुशखबरी है। अडाणी समूह ने अपने एक बयान में बताया है कि उसने 7374 करोड़ रुपये के शेयर-बैक्ड कर्ज का समय से पहले भुगतान कर दिया है। अडाणी ग्रुप के प्रमोटर्स ने पिछले दिनों ओवरऑल लेवरेज को घटाने की प्रतिबद्धता जताई थी, उसी के तहत यह कर्ज घटाया गया है। अडाणी समूह के शेयरों में अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स के निवेश के बाद से स्थितियां लगातार बदलती दिख रही हैं। जब से जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडाणी समूह की 4 कंपनियों में निवेश किया है, कंपनी के शेयरों में गिरावट का वर्तमान दौर थम गया है। अडाणी समूह ने उम्मीद जताई है कि इस पहल से निवेशकों पर सकारात्मक संदेश जाएगा और उनाका समूह की कंपनियों में भरोसा और मजबूत होगा।

निवेशकों का भरोसा कायम हो, इसलिए चुकता किया कर्ज

इसके लिए इन कंपनियों के प्रमोटर्स ने मैच्‍येारिटी से पहले ही प्रीपेमेंट करने का फैसला किया है। अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट के बीच कुछ कंपनियों के प्रमोटर्स ने कॉलेटरल के रूप में शेयरों के चेंज किए हैं। इसके लिए लोन के प्री पेमेंट का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। यह पेमेंट इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है। यह लोन अडानी ग्रुप ने शेयरों को गिरवी रखकर लिया गया था. इसकी मैच्योरिटी सितंबर 2024 में पूरी होने वाली है। मौजूदा संकट से उबरने के क्रम में अडाणी समूह ने मैच्योरिटी से पहले ही लोन का भुगतान करने का फैसला किया । ताकि कंपनी के शेयरों में जरी गिरावट के दौर में लोन चुकाकर निवेशकों का समूह के प्रति फिर से भरोसा कायम किया जा सके। 

समझिए, किस कंपनी के कितने शेयर रखे हैं गिरवी

दिसंबर 2022 तक अडाणी पोर्ट्स में प्रमोटर्स ने अपनी करीब 17.31 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखी हुई है, जो रिलीज किए जाने के बाद घटकर 5.31 फीसदी रह जाएगा। अडाणी ग्रीन एनर्जी के कुल प्रमोटर्स के स्टेक में से 4.36 फीसदी गिरवी रखा था, जो प्रमोटर्स के भुगतान करने के बाद घटकर 1.36 फीसदी रह जाएगा. ठीक उसी प्रकार अडाणी ट्रांसमिशन में अपनी कुल स्टेक में से प्रमोटर्स 6.62 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखी थी, जो अब घटकर 5.22 फीसदी रह जाएगी। उल्लेखनीय है कि अडाणी समूह की कंपनियों के प्रमोटर्स ने अडाणी ट्रांसमिशन में अपनी 72.63 फीसदी कुल स्टेक में से 2.66 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखी हुई है, अडाणी पावर में कुल 74.97 फीसदी स्टेक में से 25.01 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखी हुई है. दोनों ही कंपनियों के गिरवी शेयरों की कीमत 30,000 करोड़ रुपए के करीब है।

जीक्यूजी पार्टनर्स ने 4 कंपनियों में लगाए 15446 करोड़

एनआरआई राजीव जैन के नेतृ्तवा वाली अमेरिका की इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने पिछले दिनों अडाणी समूह की 4 कंपनियों में 15446 करोड़ रुपए लगाए हैं। जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी एंटरप्राइजेज के 3.87 करोड़ शेयर खरीदे हैं। यह शेयर 1410.86 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म ने अडाणी ट्रांसमिशन के 2.84 करोड़ शेयर 668.4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिए हैं। जबकि, अडाणी पोर्ट्स के 8.86 करोड़ शेयर 596.2 रुपये प्रति शेयर के दाम पर लिए हैं। जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडाणी ग्रीन एनर्जी के 5.56 करोड़ शेयर 504.60 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे हैं। हालांकि, कंपनी बेहद कम दामों पर अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर खरीदे हैं, लेकिन अडाणी समूह को इसका एक फायदा यह हुआ कि इससे निवेशकों का समूह के प्रति भरोसा लौटने लगा है। भरोसा लौटने की वजह से कंपनी की दस लिस्टेड कंपनियों के शेयर पिछले पांच सत्रों में लाभ में दर्ज किए गए हैं।

2 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ा अडाणी समूह का मार्केट कैप

पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में अडाणी ग्रुप (Adani Group) का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है। अडाणी समूह का मार्केट कैप 6 मार्च को करीब 8.85 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। 27 फरवरी 2023 को अडाणी समूह का मार्केट कैप 6.82 लाख करोड़ रुपये था। मार्केट कैप के मामले में अडाणी एंटरप्राइजेज सबसे वैल्यूड कंपनी रही। अडाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप बढ़कर 226045.12 करोड़ रुपये हो गया। जबकि, अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप 149157.59 करोड़ रुपए रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT