Acharya Balakrishna left MD post in Ruchi Soya  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

आचार्य बालकृष्ण ने छोड़ा रूचि सोया से अपना पद, राम भारत बने नए MD

पतंजलि योगपीठ समूह की कंपनी रुचि सोया के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी में अब उनका स्थान अब बाबा रामदेव के भाई संभालेंगे।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत की स्वदेशी पतंजलि योगपीठ समूह की कंपनी रुचि सोया के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने अपना पद छोड़ने का ऐलान अपने पद से इस्तीफा दे दिया। खबरों के अनुसार, आचार्य बालकृष्ण ने रुचि सोया कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर का पदभार अपनी मर्जी से छोड़ा है। हालांकि वह पहले की तरह रुचि सोया बोर्ड के अध्यक्ष का पद सँभालते रहेंगे। लेकिन अब से यदि कंपनी के परिचालन से जुड़ा कोई भी महत्वपूर्ण फैसला अब वह नहीं ले सकेंगे।

रूचि सोया के नए मेनेजिंग डॉयरेक्टर :

बताते चलें, पतंजलि योगपीठ समूह की कंपनी रुचि सोया में आचार्य बालकृष्ण के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद छोड़ने के बाद उनका स्थान योग गुरु बाबा रामदेव के भाई राम भारत लेंगे। यानि कंपनी के नए मैनेजिंग डायरेक्टर राम भारत होंगे। हालांकि, रोटेशन के तहत राम भारत का MD पद संभालना पहले से ही तय था। सूत्रों की मानें तो, यही कारण है कि, आचार्य बालकृष्ण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताते चलें, राम भारत कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर का कार्यकाल 19 अगस्त से दिसंबर 2022 तक संभालेंगे। वर्तमान में राम भारत कंपनी में सर्वकालिक निदेशक पद भी संभाल रहे हैं।

आचार्य बालकृष्ण ने बताया :

इस बारे में बातचीत के दौरान आचार्य बालकृष्ण ने बताया है कि, उन्होंने समय ना निकाल पाने के कारण यह कदम उठाया गया है। पतंजलि के अन्य प्रकल्पों को समय देने के कारण वह रुचि सोया को अपेक्षित समय नहीं दे पा रहे थे, उनके समय न देने के कारण कंपनी पर इसका सीधा असर पड़ रहा था और कामकाज में रुकावटें आरही थी। इसी के चलते पतंजलि कंपनी का मैनेजमेंट और आचार्य बालकृष्ण आपसी विचार-विमर्श कर इस नतीजे पर पंहुचा कि, आचार्य बालकृष्ण प्रबंध निदेशक पद का त्याग कर दें और उनकी जगह बाबा रामदेव के भाई राम भरत संभाले।

जून तिमाही के नतीजे :

बता दें, हाल ही में पतंजलि योगपीठ समूह की कंपनी रुचि सोया ने अपने जून माह के आंकड़े जारी किए थे। जिनके अनुसार, कंपनी के मुनाफे में जून तिमाही में 13% की कमी दर्ज की गई है। जबकि 30 जून की समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 12.25 करोड़ रहा। बताते चलें, बीते साल समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 14.01 करोड़ रुपए था। वहीं, कंपनी की कुल आय गिरकर 3,057.15 करोड़ रुपए हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT