75 rupee coin Raj Express
व्यापार

नई संसद के उद्धाटन पर लॉन्च होगा 4 धातुओं के मिश्रण से तैयार 75 रुपये का सिक्का, जानिए क्या हैं खूबियां?

नई संसद के उद्घाटन में वित्त मंत्रालय 75 रुपये का सिक्का लॉन्च करेगा। यह सिक्का अलग तरह का है। इसमें 1200 से अधिक की चांदी लगी है।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस । नए संसद भवन यानी न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय 75 रुपये का सिक्का लॉन्च करने वाला है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किे गए एक नोटिफिकेशन में यह बात कही गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रविवार 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाना है। इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए वित्त मंत्रालय की तरफ से 75 रुपये का सिक्का लॉन्च किया जाएगा। यह सिक्का अपने भीतर अनेक खूबियां समेटे हुए है। अपनी खूबियों की वजह से यह चर्चा में है। चर्चा में रहने का कारण यह भी है कि इसे नई संसद के उद्घाटन वाले दिन लांच किया जा रहा है। आइए जानने का प्रयास करते हैं इस सिक्के में क्या-क्या खास है ?

इन धातुओं से मिलाकर बनाया है 75 रुपये का सिक्का

सिक्के का आकार गोलाकार यानी सर्कुलर होगा और इस सिक्के का व्यास यानी डायमीटर 44 मिलीमीटर होगा। यह सिक्का चार धातुओं से मिलकर (क्वाटर्नरी एलॉय) बना होगा। इन धातुओं (मेटल) में सबसे अधिक चांदी, उसके बाद कॉपर, निकेल और जिंक की हिस्सेदारी है। कंपोजिशन की बात करें तो 50 फीसदी चांदी (सिल्वर), 40 फीसदी तांबा (कॉपर), 5 फीसदी निकेल, 5 फीसदी जस्ता (जिंक) शामिल है।

नए संसद भवन का बहिष्कार करेंगे 19 विपक्षी दल

इस बीच 19 विपक्षी दलों ने 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उनकी मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराया जाना चाहिए। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुद नए संसद भवन का उद्घाटन करने का फैसला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पूरी तरह से दरकिनार करने वाला है। भाजपा ऐसा करके राष्ट्रपति के पद का अपमान कर रही है। विपक्षी दलों ने पीएम मोदी के इस फैसले को संविधान की भावना का उल्लंघन करना बताया हैं।

3800 रुपये की दर से बेचा जाएगा यह सिक्का

पीएम मोदी 75 रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे। सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर होगी। सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकल और 5 फीसदी जिंक रहेगा। सिक्के के बीच में अशोक स्तंभ, उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। बाईं तरफ हिंदी में भारत, दाईं तरफ India लिखा होगा। नीचे ₹75 लिखा होगा। सिक्के के दूसरी तरफ बीच में संसद परिसर की तस्वीर, ऊपर हिंदी में संसद संकुल जबकि नीचे Parliament Complex लिखा होगा। यह सिक्का यादगार के तौर पर जारी किया जाएगा। इसे करीब 3800 रुपये प्रति सिक्का की दर से बेचा जाएगा। सिक्के का वजन 35 ग्राम है जिसमें 17.5 ग्राम चांदी है। एक ग्राम चांदी की वर्तमान कीमत 70 रुपये है। इस तरह 17.5 ग्राम की कीमत 1225 रुपये है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT